AGRA- सांसद चाहर ने जिला कारागार में पनवारी कांड में मिली सजा के लोगों से की मुलाकात
पनवारी कांड, सांसद चाहर, जिला कारागार

परिवारीजनों के नाते उठाएंगे पैरवी करने का सारा खर्चा- सांसद राजकुमार चाहर…
एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। पनवारी कांड में 30 मई को जिला न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया था। जिसमें चाहरवाटी के गांव अकोला के 34 बुजुर्गों को 5-5 साल की सजा सुनाई गई और सभी को जेल भेजा गया।
वहीं मंगलवार शाम को जिला कारागार में फतेहपुर सीकरी के सांसद एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने पनवारी कांड की आग में मिली सजा के सभी लोगो से दूसरी बार मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR
जिस दिन सजा का फैसला सुरक्षित किया गया 28 मई उसी दिन शाम सांसद चाहर ने सभी लोगो से मुलाकात की।
सांसद चाहर ने कहा न्यायालय के फैसले का सम्मान है। घटना के लिए जो जिम्मेदार थे उन पर कोई टिप्पणी नही सब जानते है लेकिन अब हाईकोर्ट में बड़े-बड़े वकील करने की जिम्मेदारी मैंने ली है।
सभी ने जेल में सर्व सम्मति से समाज के लोगो ने पूर्ण सहमति दी है कि उच्च न्यायालय में अपील कर जमानत कराने व प्रभावी पैरोकारी की जाएगी। उन्होंने कहा पूर्व में कुछ लोगो की जिम्मेदारी थी वो प्रभावी तथ्यात्मक पैरोकारी करते परन्तु उन्होंने जिम्मेदारी नही निभाई।
-सचिन गोयल (मीडिया प्रभारी)
मा. सांसद फतेहपुर सीकरी लोकसभा
CHECK ALSO: