AGRA- जिला पंचायत बैठक की कार्यवाहियों का संचालन नियमावली के अनुसार, बोर्ड बैठक का आयोजन 23 जून को

🔸बोर्ड बैठक में उ0प्र0 क्षे0पं0/जि0पं0 अधिनियम में वर्णित विभागों के अधिकारियों द्वारा संचालित कार्यक्रमों तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों आदि पर होगा विचार विमर्श
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा. 21.06.2025/जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया की स्वीकृति के अनुक्रम में जिला पंचायत बैठक की कार्यवाहियों का संचालन नियमावली-1962 के अनुसार दिनांक 23.06.2.25 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे, जिला पंचायत सभागार, आगरा में बोर्ड बैठक आहूत की गई है। यह जानकारी अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत उमेश चन्द ने देते हुए बताया है कि उक्त बैठक में गत बोर्ड बैठक की कार्यवाही की पुष्टि पर विचार किया जायेगा।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि बैठक में उ0प्र0 क्षे0पं0/जि0पं0 अधिनियम-1961 में वर्णित विभागों के अधिकारियों द्वारा संचालित कार्यक्रमों, विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों, वित्तीय वर्ष-2025-26 की अनुपूरक कार्ययोजना, शासन के आदेश अनुक्रम में विभिन्न प्रकार के उद्योगों/व्यवसायों की लाइसेंस फीस की दरों में एकरूपता लाये जाने हेतु समाचार पत्र में प्रकाशित मॉडल बायलाज पर आपत्ति प्राप्त न होने के फलस्वरूप दरों को लागू किये जाने हेतु अग्रिम कार्यवाहियों तथा मेला श्री बटेश्वरनाथ उपविधि दिनांकित 06, सितम्बर, 2020 में निर्धारित दरों में वृद्धि किये जाने हेतु समाचार पत्रों में प्रकाशित पर आपत्ति प्राप्त न होने के उपरान्त संशोधित दरों को लागू किये जाने हेतु अग्रिम कार्यवाही पर भी विचार विमर्श किया जायेगा। साथ ही अध्यक्ष की अनुमति से अन्य बिन्दु यथा उ०प्र० जिला पंचायत कार्यवाहियों का संचालन नियमावली के अनुसार सदस्य द्वारा किसी विषय में किसी भी विभाग से प्रश्न करने हेतु प्रश्न का उल्लेख करते हुए समयावधि 08 दिन पूर्व लिखित सूचना अध्यक्ष को दी जायेगी।