आगराइंडियाउत्तर प्रदेश

“जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित” भूजल सप्ताह 2025 का हुआ आयोजन

भूजल सप्ताह 2025

विद्यार्थियों को जागरूक करने के तहत : “जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित” भूजल गोष्ठी का हुआ आयोजन

 

एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)-

आगरा। भूजल सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर भूजल संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग एवं भूजल संसाधनों के प्रति आम जनमानस विशेष रूप से शैक्षणिक संस्थानों में अध्यनरत विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु फतेह चंद इंटर कॉलेज, लोहा मण्डी, आगरा में राहुल देव शर्मा, अवधेश कुमार भास्कर, हाइड्रोलॉजिस्ट द्वारा भूजल गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर इस वर्ष भूजल सप्ताह आयोजन के मुख्य विचार बिन्दु “जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित“ के दृष्टिगत उपस्थित छात्र-समूह से जल संरक्षण के छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर जल संचयन का आह्वान किया।

 

विजयी प्रतियोगी सम्मानित

भूगर्भ जल विभाग खण्ड आगरा द्वारा संस्था के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह इंदौलिया, कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार दिवाकर एवं अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में भूजल संचयन पर लघु प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भूजल संचयन विषय पर आयोजित लघु प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों यथा रिहान खान, सलमा, नैतिक, तनिष्क, जुनैद खान एवं वृजेश को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित

CHECK ALSO:

http://राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश हेतु बढ़ाई गई अंतिम तिथि

 

भूजल संरक्षण विषय आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता के क्रम में कृष्णा ने प्रथम स्थान, रिहान कुरैशी ने द्वितीय स्थान तथा वैष्णवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें राहुल देव शर्मा, अवधेश भास्कर हाइड्रोलॉजिस्ट एवं संस्था के प्रधानाचार्य योगेन्द्र सिंह इंदौलिया, कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार दिवाकर द्वारा मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में राहुल देव शर्मा हाइड्रोलॉजिस्ट द्वारा उपस्थित छात्र समूह एवं अध्यापकगण को संबोधित करते हुए अपने दैनिक जीवन भूजल संसाधनों के प्रति संवेदनशील होने का तथा भूजल संचयन का आह्वान करते हुए जल शपथ का प्रतिज्ञान किया गया।उक्त से अतिरिक्त राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, शाहगंज, आगरा में भूजल सप्ताह 2025 के आयोजन के क्रम भूजल संचयन एवं सम्बर्धन पर राहुल देव शर्मा, अवधेश कुमार भास्कर, हाइड्रोलॉजिस्ट भूगर्भ जल विभाग, खण्ड-आगरा द्वारा भूजल गोष्ठी का आयोजन किया गया।

 

http://FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR

 

इस अवसर पर अवधेश कुमार भास्कर, हाइड्रोलॉजिस्ट द्वारा विभिन्न वर्गों की छात्राओं को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया गया कि भूजल संसाधन वर्तमान में अतिशय दोहन के परिणाम स्वरूप दबाव की स्थिति में है। वर्तमान में भूजल का संरक्षण व संचयन महती आवश्कता न होकर अनिवार्यता है। राहुल देव शर्मा, हाइड्रोलॉजिस्ट द्वारा भूजल के उपयोग के सम्बन्ध में वर्तमान पीढी की आवश्यकताओं के साथ समझौता किये बिना भविष्य की पीढी भूजल का संचयन महत्वपूर्ण है। श्री शर्मा द्वारा दैनिक जीवन में सरल उपायों के माध्यम से भूजल संचयन पर जोर दिया। इस अवसर पर “जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित“ पर विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता, चित्रकला/स्लोगन प्रतियोगिता के साथ-साथ मौखिक लघु प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।

छात्राओं द्वारा भाषण की प्रस्तुति

“जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित“ विषय पर कतिपय छात्राओं द्वारा भाषण की प्रस्तुति की गयी। संभाषण प्रतियोगिता में तसलीमा, कशिस, खुशी शर्मा, मंशिखा इत्यादि ने प्रतिभाग किया। निबन्ध प्रतियोगिता में जीविका, हैप्पी, सुसमा, माही इत्यादि ने प्रतिभाग किया। स्लोगन प्रतियोगिता में लक्ष्मी, राधिका, नंदिनी, ममता आदि ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर संस्था की प्रथानाचार्य डा० दीपाली शर्मा कार्यक्रम संयोजिका बिनीता शर्मा एवं अवधेश कुमार भास्कर, राहुल देव शमा, हाइड्रोलॉजिस्ट द्वारा प्रशस्ति-पत्र व मेडल प्रदान किया गया.

-HINDI DAINIK SAMACHAR

 

CHECK ALSO:

http://भारत-माल्टा व्यापार सहयोग को नई उड़ान: आगरा में SP सिंह बघेल की जोसेफ मस्कट से भेंट

Related Articles

Back to top button