AGRA- ज़िले के दो शिक्षकों को मिला प्रकृति मित्र शिक्षक सम्मान
कार्यशाला में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 160 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

🌍 एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। बेसिक शिक्षा विभाग बरेली एवं मिशन शिक्षण संवाद के संयुक्त तत्वावधान में जनपद बरेली में बदायूं रोड स्थित एक रिसॉर्ट में प्रकृति मित्र शिक्षक सम्मान समारोह 2025 आयोजित किया गया। 2017 से लगातार मिशन शिक्षण संवाद टीम द्वारा ये कार्यक्रम शिक्षकों, और छात्रों के संयुक्त प्रयासों द्वारा चल रहा है। मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार द्वारा इसे चरणबद्ध तरीके से प्रदेश में आयोजित करा जाता है। कार्यक्रम का उद्घाटन वन राज्य मंत्री के प्रतिनिधि अनिल सक्सेना एडवोकेट और जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने पौधरोपण कर किया। कार्यशाला में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 160 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें आगरा के एत्मादपुर ब्लॉक से कन्या एत्मादपुर की प्रियंका गौतम (राज्य अध्यापक प्राप्त शिक्षा) तथा हिमांशु अग्रवाल उच्च प्राथमिक विद्यालय गढी डहर को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश से आए सभी प्रतिभागियों को पौधे व गमले उपहार स्वरूप प्रदान किए गए।