आगराइंडियाउत्तर प्रदेशराजनीति

AGRA- सांसद राजकुमार चाहर ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मन की बात : किया वृक्षारोपण

एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) – 

 

आगरा। रविवार को भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने ब्लॉक बरौली अहीर के नगला बिंदु के बूथ संख्या 441, 445 पर भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 123वें संस्करण को सुना साथ ही डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से देशवासियों का आत्म बल मजबूत हुआ है। शायद पूरी दुनिया में कोई ऐसा नेता होगा, जो अपने प्रत्येक देशवासी से इस प्रकार सीधा संवाद करता हो।

http://FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR

उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम जनभावनाओं का प्रतिबिंब बन चुका है। प्रधानमंत्री मोदी देश के कोने-कोने की प्रेरणादायक संघर्ष की गाथाओं को सामने लाकर अपने देशवासियों को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के प्रति प्रेरित करते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, पर्यावरण संरक्षण, युवा, नवाचार, ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों को उठाया, जिससे देश को नई दिशा और ऊर्जा मिलती है।

सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा व्यक्त विचारों को अपने जीवन में अपनाएं और देश को विकास की दिशा में ले जाने में योगदान दें। तभी 2047 तक विकसित भारत का स्वप्न साकार हो सकता है। सांसद राजकुमार चाहर

मन की बात कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी अभियान एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत कार्यकर्ताओ के साथ वृक्षारोपण किया। सांसद ने कहा प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। आइए, हम सभी मिलकर अपनी वसुंधरा को हरा-भरा बनाएं, अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाएं।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक हरेंद्र सिंह, ठा. गौरीशंकर सिंह, मोहन सिंह चाहर, ब्लॉक प्रमुख उत्तम काका, देवेंद्र रावत, बूथ अध्यक्ष अशोक कुमार, राजू लवानिया, राजीव जैन, सतेंद्र यादव, अंशुल राणा, सोमवीर प्रधान, आदि उपस्थित रहे।

सचिन गोयल मीडिया प्रभारी

सांसद फतेहपुर सीकरी लोकसभा

CHECK ALSO:

http://सांसद राजकुमार चाहर की चंबल सेंचुरी सीमा घटाने की मांग

 

AGRA NEWS, HINDI DAINIK SAMACHAR

Related Articles

Back to top button