AGRA-“सर्जन्स वीक” के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
सर्जन्स वीक, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजन

एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। ताज नगरी आगरा में’सर्जन्स वीक’ के तहत गुरुवार को एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ आगरा के चिकित्सकों की टीम ने रामलाल वृद्धाश्रम पहुंचकर 210 बुजुर्गों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस अवसर पर डॉक्टरों ने बुजुर्गों को परामर्श दिया, दवाएं वितरित कीं और नाश्ता भी कराया।
अध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश, पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. समीर कुमार, डॉ. अनुपमा शर्मा, एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत लवानियांसहित डॉ. अनंग उपाध्याय, डॉ. सुरेंद्र पाठक, डॉ. मयंक जैन, डॉ. संदीप गुप्ता, डॉ. मीनल गुप्ता, डॉ. उत्कर्ष और डॉ. शिवानी गुप्ता ने शिविर में सेवाएं दीं।
FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR
डॉक्टरों को अपने बीच पाकर बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने घुटनों के दर्द, पेट संबंधी परेशानियों सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को साझा किया।
आशीर्वाद दिए
मौके पर भी डॉ. करन रावत, डॉ. अनुभव गोयल, डॉ. भूपेंद्र कुमार, डॉ. जीजी सिंघल, डॉ. हरीश श्रीवास्तव, डॉ. जूही सिंघल, डॉ. पुनीत अग्रवाल, डॉ. सरीना अग्रवाल, डॉ. रवि गोयल, ऋषि श्रीवास्तव और मनोज तिवारी भी मौजूद रहे। बुजुर्गों ने डॉक्टरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और उन्हें आशीर्वाद दिए।
CHECK ALSO: