आगराउत्तर प्रदेश
AGRA राजकीय शिशु प्रशिक्षण महिला महाविद्यालय पर योग दिवस मनाया गया: ली शपथ
योग दिवस मनाया

राजकीय शिशु प्रशिक्षण महिला महाविद्यालय
एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आगरा स्थित नॉर्मल स्कूल कंपाउंड के राजकीय शिशु प्रशिक्षण महिला महाविद्यालय, पर योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सीटी प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिकाओं व स्टाफ ने संस्थान पर “Yoga for one earth ,one health” थीम पर योग सत्र में प्रतिभाग किया।
http://FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR
वहीं छात्राध्यापिकाओं ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में योग की प्रासंगिकता विषय पर रंगोली बनाई व अच्छे स्वास्थ्य व निरोगी जीवन हेतु निरंतर योग करने की शपथ भी ली। इस अवसर पर प्रवक्ता सनत कुमार आर्य, सोहन लाल दीक्षित आदि सदस्य उपस्थित रहे।