आगराउत्तर प्रदेश

AGRA कंपोजिट विद्यालय पर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के सहयोग से हुआ योग दिवस का आयोजन 

योग दिवस का आयोजन 

कंपोजिट विद्यालय पर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन

 

एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) – 

हेल्पिंग

 

आगरा। 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा एवं खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र सुमित कुमार सिंह के निर्देशन में कंपोजिट विद्यालय श्यामा देवी मंडी सईद खां आगरा पर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के सहयोग से 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।

 

http://FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR

 

हेल्पिंग

हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की संस्थापक सुमन सुराना एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव कुमार शर्मा द्वारा बच्चों को योग प्रोटोकॉल के ताड़आसन, वृक्ष आसन, त्रिकोणासन, अर्द्ध चक्रासन, पदहस्तासन, मंडूकासन, शशांक आसन, कपाल भारती, अनुलोम–विलोम,भस्त्रिका आदि योग एवं प्राणायाम कराए गए तथा योग एवं प्राणायाम के लाभ से भी अवगत कराया गया। योग करते समय सभी बच्चों में बहुत ही उत्साह झलक रहा था। योग कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार सिंह, नगर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव कुमार शर्मा एवं एआरपी नागेंद्र उपाध्याय, कर्ण सिंह धाकड़, सुनील कुमार, विष्णु शर्मा, सोनिया सलूजा, विनीता, पिंकी, प्रतिभा सिंह, कविता जैन, रेनू खरे, हेल्पिंग,हैंड फाउंडेशन से सुमन सुराना, अंकित एवं बच्चों में नैतिक, लोकेश कुशवाहा,लोकेश, डॉली, आदि उपस्थित रहें।

 

CHECK ALSO:

http://आगरा मंडल की समीक्षा बैठक में कर वसूली पर मंडलायुक्त सख्त

Related Articles

Back to top button