पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर कॉरिडोर योजना | आगरा पर्यटन विकास 2025
आगरा पर्यटन विकास 2025

पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर का होगा जीर्णोद्धार : एमएलसी विजय शिवहरे की मेहनत लाई रंग
एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)-
आगरा। आगरा के ऐतिहासिक पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर को शीघ्र ही एक भव्य पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसको लेकर पर्यटन विभाग ने बड़ी योजना तैयार की है, जिसे प्रदेश सरकार के सहयोग से जल्द ही ज़मीन पर उतारा जाएगा। इस बारे में शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में आयोजित एक विशेष प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) विजय शिवहरे ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना में पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर को शामिल करते हुए इसके जीर्णोद्धार व कॉरिडोर निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से मिली रफ्तार
एमएलसी विजय शिवहरे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जनपद प्रभारी और पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह तथा प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम की संयुक्त पहल और अथक प्रयासों से इस ऐतिहासिक मंदिर को पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु चयनित किया गया है। उन्होंने कहा कि ये प्रयास एक लंबे अरसे से चल रहे थे, और अब जाकर यह प्रयास मूर्त रूप लेने जा रहा है।
पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में होगा कैलाश और मनकामेश्वर जैसा कॉरिडोर
श्री शिवहरे ने कहा कि आगरा की धार्मिक पहचान को और सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम होगा। पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार और कॉरिडोर निर्माण उसी भव्यता के साथ किया जाएगा जैसे कैलाश मंदिर और मनकामेश्वर मंदिर में हुआ है। मंदिर परिसर के संपूर्ण कायाकल्प के लिए जल्द ही पर्यटन मंत्रालय और संस्कृति विभाग की संयुक्त टीम सर्वेक्षण करेगी। सर्वे के बाद कार्ययोजना तैयार की जाएगी जिसमें स्थानीय जनमानस की राय भी सम्मिलित की जाएगी।

श्रावण मास में मिली स्वीकृति, धनराशि की नहीं होगी कोई कमी
उन्होंने यह भी बताया कि पवित्र श्रावण मास के अवसर पर इस परियोजना को पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृति मिल चुकी है। अब अगले चरण में विस्तृत कार्य योजना बनाई जाएगी और बजट का निर्धारण किया जाएगा। श्री शिवहरे ने स्पष्ट किया कि मंदिर जीर्णोद्धार के लिए बजट की कोई सीमा नहीं रखी गई है – चाहे कार्य एक करोड़ रुपये का हो या पांच करोड़ का, सरकार इसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि मंदिर के कायाकल्प में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
http://FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR
व्यक्तिगत पहल और संपर्कों से जोड़ा गया मंदिर योजना से
एमएलसी विजय शिवहरे ने बताया कि मंदिर को पर्यटन विभाग की योजना में सम्मिलित कराने के लिए उन्होंने लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री जयवीर सिंह और प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम से व्यक्तिगत रूप से मिलकर और पत्राचार के माध्यम से अपनी बात रखी। उन्होंने इस परियोजना में रुचि दिखाने और समर्थन देने के लिए सभी वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
नाथ नगरी आगरा को मिलेगा नई पहचान
विजय शिवहरे ने कहा कि आगरा केवल ताजमहल या किले तक सीमित नहीं है। यह नाथ नगरी है, जहां चारों दिशाओं में महादेव विराजमान हैं। पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर इन प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है और इसके पुनरुद्धार से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
जन सहभागिता से बनेगी योजना
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस परियोजना को केवल विभागीय स्तर तक सीमित नहीं रखेगी, बल्कि आम जनता की राय, मंदिर प्रबंधन समिति की सलाह और स्थानीय धार्मिक संगठनों के सुझावों को भी महत्व दिया जाएगा। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि मंदिर का स्वरूप पारंपरिक विरासत के अनुरूप ही रहे।
प्रेस वार्ता में शामिल रहे कई गणमान्य
इस अवसर पर मंदिर के महंत अजय राजौरिया, नितेश शिवहरे, गौरव राजावत, शेलु पंडित, मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य, भाजयुमो के पदाधिकारी एवं स्थानीय कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने इस योजना का स्वागत किया और इसे आगरा की धार्मिक व सांस्कृतिक गरिमा को नया आयाम देने वाला कदम बताया।
यह पूरा समाचार न सिर्फ आगरा के धार्मिक महत्त्व को दर्शाता है बल्कि इस बात की मिसाल भी है कि सरकार किस तरह विरासत संरक्षण और पर्यटन विकास को एक साथ लेकर चल रही है।
CHECK ALSO:
http://राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश हेतु बढ़ाई गई अंतिम तिथि