मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में वन ट्रिलियन डॉलर की समीक्षा बैठक 2025 संपन्न
BREAKING NEWS

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में वन ट्रिलियन डॉलर की समीक्षा बैठक संपन्न
एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा.17.07.2025
आगरा। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 17.07.2025 को वन ट्रिलियन डॉलर की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार आगरा से आहूत की गयी। समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी वि०/रा०, प्रभारी निदेशक सामाजिक वानिकी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला खनन अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, उपायुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी तथा नामित सदस्य पूरन डाबर, अध्यक्ष औ०चर्म ० समिति आगरा, डा० दीपा रावत, प्रो० अर्थ भाास्त्र विभाग आगरा कॉलेज आगरा, डा० शरद चंद्र भारद्वाज, असि०प्रो० अर्थ शास्त्र विभाग आगरा कॉलेज आगरा उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश की अर्थ व्यवस्था वन ट्रिलियन बनाये जाने हेतु जनपद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ओ०टी०डी० सेल का गठन किया गया है। राज्य की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाये जाने हेतु जनपद स्तर पर किये जा रहे प्रयास एवं विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा किया जाना तथा राज्य स्तर अथवा भारत सरकार को प्रेषित किये जाने वाले आंकड़ों में उच्च गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करना है। जिला ओ०टी०डी० सेल की बैठक प्रत्येक त्रैमासान्त में आहूत की जायेगी।
CHECK ALSO:
http://जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक 2025 संपन्न
जिला ओ०टी०डी० रोल की नियमित समीक्षा हेतु प्राथमिक क्षेत्र में कृषि, पशुधन, वानिकी, मत्स्य, खनन है, द्वित्तीय क्षेत्र में विनिर्माण, उद्योग, विद्युत, गैस तथा जल सम्पूर्ति, राजमार्गों, विद्युत ग्रिड, लॉजिस्टिक्स हब, प्लेज पार्क आदि अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण की स्थिति सीमेंट एवं स्टील बिक्री से जी०एस०टी० संग्रह की धनराशि, विकास प्राधिकरणों/आवास विकास परिषद्/स्थानीय निकायों द्वारा होटल/हॉस्पिटल हेतु आरक्षित भूमि के आवंटन की स्थिति, विकास प्राधिकरणों / आवास विकास परिषद् / स्थानीय निकायों द्वारा ले आउट अप्रूवल की स्थिति, विकास प्राधिकरणों/आवास विकास परिषद् / स्थानीय निकायों द्वारा नक्शा पास किये जाने की स्थिति की जानकारी प्राप्त करना व तृतीय क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन, होटल, रेस्टोरेन्ट, परिवहन तथा वित्तीय सेवाओं का ससमय आंकलन करना है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि तीनों क्षेत्रों से ससमय व गुणवत्तापरक ऑकडे प्रत्येक त्रैमासान्त में अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें एवं ऐसे उद्यम जो प्रत्यक्ष रूप से नहीं मिल पा रहे हैं उनकी जानकारी सर्वेक्षणों के माध्यम से करके डाटा उपलब्ध कराना है।
http://FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR
बैठक में डा० भारत चंद्र भारद्वाज, असि०प्रो० अर्थ भाास्त्र विभाग आगरा कॉलेज आगरा द्वारा जनपद में आलू के प्रोडक्ट को अनिवार्य रूप से प्रमोट करना तथा उक्त के अतिरिक्त आगरा में लैदर, पेठा उद्योग, स्टोन व कारपेट पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पर्यटन हेतु जिस प्रकार फतेहाबाद रोड पर कार्य हुआ है और जगह पर भी हो जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिले।
समिति आगरा द्वारा विचार
पूरन डाबर, अध्यक्ष औ०चर्म० समिति आगरा द्वारा विचार रखे गये कि जनपद आगरा का प्रमुख उद्यम लैदर है, लेकिन जनपद में टी०टी० जेड लागू होने के कारण औद्योगिक विकास काफी प्रभावित हुआ है जिसमें कुछ शिथिलता प्रदान की जानी चाहिए। चर्म क्षेत्र के प्रभावी होने से जनपद की अर्थ व्यवस्था बढ़ेगी।
पर्यटन क्षेत्र में कार्य
डा० दीपा रावत, प्रो० अर्थ भाास्त्र विभाग आगरा कॉलेज आगरा द्वारा जनपद आगरा में पर्यटन के कार्य से काफी अर्थ व्यवस्था प्राप्त होती है लेकिन पर्यटन क्षेत्र में कार्य करने वाले अधिकांश लोग असंगठित है। जिसमें स्किल डेवलेपमेंट की विशेष आवश्यकता है। यदि उक्त क्षेत्र में लोगों को स्किल डेवलेपमेंट किया जाये तो जनपद की अर्थ व्यवस्था में काफी सुधार आयेगा। ज्वैलरी का कार्य आगरा में काफी है पर है उसकी पहचान नहीं है। इसका प्रचार प्रसार कराकर पहचान बनाये जाने की आवश्यकता है.
-HINDI DAINIK SAMACHAR
CHECK ALSO:
http://रामलीला महोत्सव 2025: डीएम-विधायक ने किया मैदान निरीक्षण, दिए मरम्मत के निर्देश