AGRA- जिलाधिकारी ने आगामी गंगा दशहरा स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गंगा दशहरा स्नान पर्व

घाट पर पर्यटन विभाग द्वारा कराया जा रहा है जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य, स्नान हेतु अपने निकटवर्ती घाट अथवा अन्य घाट का प्रयोग करें- जिलाधिकारी
एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा आगामी गंगा दशहरा स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के प्रमुख कैलाश मंदिर घाट, बल्केश्वर घाट तथा दशहरा घाट का किया गया स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी सर्व प्रथम जनपद के प्राचीन शिवालय कैलाश मन्दिर के समीप स्थित कैलाश मन्दिर घाट पहुचे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी का अवगत कराया गया कि घाट पर अभी पर्यटन विभाग द्वारा जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है, जिस के कारण आगामी गंगा दशहरा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा स्नान करने पर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होने की आशंका है।
जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि घाट की ओर जाने वाले सभी सम्भावित मार्गों पर बैरीकेटिंग कराकर बन्द कराया जाये, जिससे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि शिवालय परिसर में समुचित साफ सफाई व्यवस्था की जाये।
उन्होने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को मंदिर मार्ग के साथ साथ अन्य मार्गों से भी घाट पर प्रवेश करने से रोका जाये।
FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR
उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील कि है कि घाट पर अभी पर्यटन विभाग द्वारा जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। अतः आगामी गंगा दशहरा स्नान पर्व पर स्नान हेतु कैलाश मन्दिर घाट के स्थान पर अपने निकटवर्ती घाट अथवा अन्य घाट का प्रयोग करें और पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनायें।
उक्त के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा क्रमशः बल्केश्वर मन्दिर घाट और दशहरा घाट का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि गंगा दशहरा स्नान पर्व पर स्नान ब्रह्म महूर्त से प्रारम्भ हो जाता है अतः प्रकाश की समुचित व्यवस्था रखी जाये,
महिला श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई केबिन की व्यवस्था की जाये तथा जनपद के प्रमुख स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की संख्या के अनुसार अन्य सभी व्यास्थायें सुनिश्चित की जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि घाट पर स्नान हेतु स्थान का निर्धारण करते हुए बैरीकेटिंग कराई जाये और घाट के साथ साथ बैरीकेटिंग पर भी चेतावनी के बैनर आदि लगाये जाये,
जिससे श्रद्धालुओं को गहराई आदि की जानकारी रहे और वह निश्चित दूरी के आगे न जाये। जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी प्रमुख घाटों पर बचाव दल एवं गोताखोरों की तैनाती की जाये,
जोकि बचाव के साथ साथ श्रद्धालुओं को निश्चित दूरी से आगे न बढने दें और उन्हे सचेत करते रहे। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं को सचेत करने के लिए घ्वनि विस्तारक यन्त्रों का भी प्रयोग किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय निवासियों से पूर्व में हुए आयोजनों की भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस कमिश्नर राम बदन सिंह, नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल सहित अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
CHECK ALSO: