ग्रामीण तबके के युवाओं को गांव में ही मिलेगी डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा
Breaking News

ग्रामीण तबके के युवाओं को गांव में ही मिलेगी डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा
एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
ग्राम पंचायत स्तर पर होगी बाल एवं किशोर डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना
आगरा.17.07.2025.
आगरा। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय में डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई l
जनपद की ग्रामपंचायतों में, आधुनिक तकनीकी के माध्यम से ज्ञानार्जन हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर छात्रों, युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने और उन्हें डिजिटल साक्षरता से जोड़ने के लिए बाल एवं किशोर डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना के लिए जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक की।
जिला पंचायतराज अधिकारी/सदस्य सचिव मनीष कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में जिले की 690 में से 104 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी खोलने की कार्ययोजना है,ई-लाइब्रेरी में 16 तरह के संसाधन होंगे। इसमें कैमरा के साथ स्मार्ट एलइडी टीवी, दो टेबलेट,.नेटवर्किंग, दो रीडिंग टेबल, किताबों के लिए तीन अलमारी, बच्चों के लिए किताबें रखने की एक अलमारी, महिलाओं के लिए पढ़ने को एक काउंटर, 12 कुर्सी, एक वाटर प्यूरीफायर आदि की व्यवस्था रहेगी। इन पुस्तकालयों की स्थापना हेतु हार्डवेयर नेटवर्किंग, कैमरे के साथ स्मार्ट एल0 ई0 डी0 टी0वी0 एवं डेस्कटॉप, फर्नीचर, अलमारी, विभिन्न विषयों की पुस्तकें और डिजिटल सामग्री की खरीद की जाएगी।
CHECK ALSO:
http://मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में वन ट्रिलियन डॉलर की समीक्षा बैठक 2025 संपन्न
जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ डिजिटल पुस्तकालय के सम्बंध में समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना का कार्य शीघ्रता के साथ किया जाए और प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित पुस्तकें भी लाइब्रेरी में उपलब्ध कराई जाए जिससे ग्रामीण छात्रों को गांव में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के अवसर प्राप्त हो सके, उन्होंने कहा कि पुस्तकालयों की स्थापना से लाइब्रेरी के लिए युवाओं को शहर नहीं जाना पड़ेगा,ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, जागरूकता और ज्ञानवृद्धि को बढ़ावा मिलेगा, इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। पुस्तकालय (लाइब्रेरी) स्थापित किए जाने की प्रक्रिया में तेजी लाएं और संबंधित कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पुस्तकालय केवल किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि आई०टी० उपकरण लगाये जायेगें जिसके अन्तर्गत हार्डवेअर, नेटवर्किंग, कैमरें के साथ साथ स्मार्ट एल०ई०डी०, टी०वी०, डेस्कटाप कम्प्यूटर, फर्नीचर आदि की व्यवस्था की जाए l उन्हें पुस्तकाल/लाइब्रेरी डिजिटल संसाधनों से भी युक्त होना चाहिए ताकि ग्रामीण छात्र-छात्राओं को आधुनिक तकनीकी ज्ञान भी प्राप्त हो सके। साथ ही पुस्तकालय में एनoबी०टी० (नेशनल बुक ट्रस्ट) तथा किताबों की पूर्ति की जाएगी साथ ही लोकल डिजिटल लाइब्रेरी में प्रकाशकों की पुस्तकें भी रखी जायेगी, पुस्तक चयन समिति द्वारा पुस्तकों का चयन कर लाइब्रेरी में रखा जायेगा जिससे आम जनमानस एवं विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त हो सकेगी।
http://FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR
बैठक में उपस्थित
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर, एबीएसए सुमित कुमार, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित रहे
-HINDI DAINIK SAMACHAR
CHECK ALSO:
http://खरीफ सीजन 2025: आगरा में यूरिया व डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित