KHERAGARH – खेरागढ़ ब्लॉक पर खंड शिक्षाधिकारी प्रधानाध्यापक मासिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
खेरागढ़ /आगरा। बेसिक शिक्षा विभाग की खेरागढ़ ब्लॉक प्रधानाध्यापक समीक्षा बैठक का आयोजन खंड शिक्षाधिकारी दीपक कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/इंचार्ज/शिक्षक द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक का प्रारंभ जून माह में संचालित किए गए समर कैंप के सफल संचालन तथा विभिन्न गतिविधियों के प्रदर्शन द्वारा किया गया। इसके उपरांत एआरपी सौरभ शर्मा ने विगत माह की योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की तथा आगामी त्रैमासिक योजना के विद्यालयों में लागू करने पर विस्तृत चर्चा की। निपुण टीम सदस्य आयुष द्वारा वन पेजर के प्रयोग संबंधित जानकारी शिक्षकों के साथ साझा की गई। एआरपी संतोष कुमार ने विभिन्न विभागीय योजनाओं यथा डीबीटी, अपार आइडी तथा स्कूल चलो अभियान आदि के बारे में बताया गया। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों के ससमय संचालन तथा स्कूल पेयरिंग से संबंधित विषयों पर सभी शिक्षकों को निर्देशित करते हुए उनके शंकाओं तथा समस्याओं का समाधान किया गया। बैठक में अमीर आजम कंप्यूटर ऑपरेटर, कार्यालय सहायक जयवीर आदि का विशेष सहयोग रहा।