आगराउत्तर प्रदेश

AGRA- सरकारी नलकूप का ट्रांसफार्मर फुंक जाने से पेयजल व्यवस्था हुई ठप्प 

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) – 

आगरा/ सैयां। विकास खण्ड सैयां की ग्राम पंचायत सौरा में छः दिन से संरकारी नलकूप का ट्रांसफार्मर फुंक जाने से गांव की पेयजल पूर्ति व्यवस्था ठप्प होने के कारण ग्रामीणों में पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है।

ग्राम पंचायत सौरा में ग्राम समूह पेयजल योजना‌ की टंकी बनी हुई है तथा सरकारी नलकूप द्वारा टंकी में पानी भरा जाता है। वहीं छः दिन से संरकारी नलकूप का ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है। जिससे गांव की पेयजल पूर्ति नहीं हो रही है, जिससे ग्रामीणों में पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। इस बाबत संबंधित अधिकारियों से ग्रामीण रमाकांत ठाकुर, पूर्व प्रधान राजवीर सिंह त्यागी, नरेन्द्र ठाकुर, राम अवतार त्यागी, अश्वनी शर्मा, धर्मेन्द्र जाटव आदि ने ट्रांसफार्मर को बदले जाने की मांग की है। जिससे ग्रामीणों को पानी मिल सके।

Related Articles

Back to top button