आगराउत्तर प्रदेश

AGRA- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित व्यवसायों में प्रवेश सत्र अगस्त 2025 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून तक

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) – 

आगरा/ 20.06.2025/नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मानसिंह भारती ने अवगत कराया है कि जनपद आगरा में संचालित समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आगरा/फतेहाबाद/बाह/महिला, आगरा / एत्मादपुर /खेरागढ़ में संचालित व्यवसायों एवं टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से संचालित हो रहे व्यवसायों में प्रवेश सत्र अगस्त 2025 के प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक : 12.05.2025, से प्रारम्भ है, एवं ऑनलाइन आवेदन की तिथि को पुनरीक्षित करते हुए अन्तिम तिथि 22.06.2025 रात्रि 12.00 बजे तक है। अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिये परिषद की बेवसाइट http://www.scvtup.in पर लॉगिन कर “Online Submission of Application for Admission for Session 2025-26° पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरना होगा।

उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण शुल्क की देय धनराशि डेविड कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इन्टरनेट बैंकिग / यू०पी०आई० यो माध्यम से कर सकते है, शुल्क का भुगतान कर अभ्यर्थी अपने फार्म का प्रिंट आउट ले सकेगें। अतः जनपद के समस्त छात्र/छात्राएं जो राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते है, वह अंतिम तिथि 22.06.2025 के रात्रि 12:00 बजे से पूर्व अपना ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर लें। आवेदक आई०टी०आई० आगरा (कोड-001), फतेहाबाद (कोड-402), एत्मादपुर (कोड-170). बाह (कोड-002) महिला, आगरा (010) एवं खेरागढ़ (कोड-490) का चयन कर प्रवेश फार्म भर सकते है। प्रवेश पंजीकरण शुल्क यथा सामान्य/पिछड़ा वर्ग हेतु शुल्क रु० 250/- (रु० दो सौ पचास मात्र) तथा अनुसूचित/अनुसूचित अनुसुचित जनजाति जनज जनजाति हेतु हेतु शुल्क रु० 150/- (रू० एक सौ पचास मात्र) निर्धारित है।

Related Articles

Back to top button