खेरागढ़आगरा

KHERAGARH- शिक्षामित्र कुशमा देवी की ह्र्दयग़ति रुकने से हुई असमय मृत्यु : छाई शोक की लहर

शिक्षामित्र , कुशमा देवी

एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) – 

 

खेरागढ़/आगरा। प्राथमिक विद्यालय नगला महासुख ब्लाक खेरागढ़ में कार्यरत शिक्षामित्र कुशमा देवी 51 वर्ष की उम्र में आज सुबह अचानक से हृदयगति रुकने से असमय निधन हो गया। विद्यालय में साथी शिक्षामित्र राजकुमार ने बताया कि कुशमा देवी का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से खराब चल रहा था वो दवा लेने हरिद्वार उत्तराखंड गयी हुई थीं।

वहीं पर आज सुबह ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया। कुशमा देवी 25/8/2004 में प्राथमिक विद्यालय नगला महासुख में शिक्षामित्र के पद पर नियुक्त हुई थी, तब से वहीं पर शिक्षण कार्य कर रही थीं। वर्तमान में उनकी ड्यूटी समर कैम्प में कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सितौली में लगी हुई थी। कुशमा देवी अपने पीछे पति व दो पुत्रों को छोड़ गयी हैं।

कल अंतिम उनका संस्कार किया जाएगा। वहीं कुशमा देवी की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने कहा है सरकार शिक्षामित्रों को लेकर बिल्कुल भी गम्भीर नहीं है अस्वस्थ होने के बाबजूद भी कुशमा देवी की ड्यूटी उनके न चाहते हुए भी समर कैम्प में लगा दी गयी।

http://FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR

शिक्षामित्रों का न कोई स्वास्थ्य बीमा है और न किसी प्रकार की कोई अन्य सुविधा मिल रही हैं। पिछले 8 साल से मानदेय में भी कोई वृद्धि नहीं गयी, मंहगाई के इस दौर में शिक्षामित्र अल्प मानदेय पर कार्य करने को विवश हैं ।

यदि कोई बीमार हो जाये तो इतने पैसे में जाँच भी नहीं हो पाती हैं फिर इलाज कैसे कराए। यही कारण है अपने भविष्य की चिंता में आर्थिक तंगी, मानसिक अवसाद, ह्रदयघात, आत्महत्या तथा असाध्य बीमारी के चलते इलाज के अभाव में जनपद में अबतक 50 से अधिक शिक्षामित्र असमय ही मृत्यु को प्राप्त कर चुके हैं।

सरकार से माँग है कि परिवार की आर्थिक सहायता की जाए तथा परिवार से आश्रित को सरकारी सेवा में समायोजित किया जाए।

जिससे परिवार का गुजारा हो सके। कुशमा देवी की असमय मृत्यु से शिक्षामित्रों में शोक की लहर है। ब्लॉक अध्यक्ष रनवीर सिंह सिकवार, जिला संरक्षक शुशुपाल सिंह चाहर, कोषाध्यक्ष रामनिवास सिंह, पूर्व महामंत्री निहाल सिंह सिकरवार, जिलामहामंत्री अरविंद तौमर, जिलासंगठन मंत्री रामपाल सिंह डिठौनियाँ, राजकुमार, दीवान सिंह, उदयवीर सिंह सिकरवार, प्रमोद सिकरवार, विश्वेन्द्र सिंह, विजय सिंह सिकरवार, सत्यवीर सिंह, प्रमोद कुशवाह, बबली, मिथिलेश रावत, अनीता तोमर, अंजना चौहान, रजनी भदौरिया, भागवती देवी, यशोदा त्यागी, उमा शर्मा आदि ने दुःख व्यक्त किया है ।

CHECK ALSO:

http://सांसद राजकुमार चाहर की चंबल सेंचुरी सीमा घटाने की मांग

 

AGRA NEWS, HINDI DAINIK SAMACHAR

Related Articles

Back to top button