खेरागढ़आगराइंडियाउत्तर प्रदेश
AGRA- सविता सेन समाज द्वारा निर्माण भव्य मन्दिर में नारायणी माता मंदिर का किया लोकार्पण

सविता सेन समाज
एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)
खेरागढ़/आगरा। खेरागढ़ स्थित कागारौल रोड पर गल्ला मंडी के समीप सविता सेन समाज द्वारा भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है। मंदिर में माता नारायणी देवी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत रविवार को चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू और जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने लोकार्पण किया। चेयरमैन ने बताया कि मंदिर को और भी भव्य रूप दिया जाएगा।
इस दौरान संस्थापक लक्ष्मीनारायण, अध्यक्ष भगवान दास सविता, विजेंद्र सिंह, लोकश, सोनू, ईश्वरी प्रसाद, अजीत डॉक्टर, दुर्ग सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।