आगराइंडिया

AGRA- मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

🌍 एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़)- 

आगरा। आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज गुरूवार को मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की गयी। रैकिंग में मैनपुरी 11वें, आगरा 22वें, फिरोजाबाद 15वें और मथुरा 55 वें स्थान पर रहा। पीएम सूर्य घर योजना में चारों जिलों की स्थिति खराब रही। सीएम आवास योजना में भी सभी जिले सी ग्रेड में रहे। आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गये स्थिति में सुधार लाया जाए। इसके अलावा जल जीवन मिशन, फैमिली आईडी, पंचायती राज, मध्यान्ह भोजन में विद्यार्थियों की उपस्थिति में भी खराब स्थिति देखने को मिली। पर्यटन में आगरा और फिरोजाबाद की ग्रेड खराब रही जबकि पीडब्लूडी के सेतुओं के निर्माण, नई सड़कों के निर्माण में भी चारों जनपदों की स्थिति खराब रही। इसे लेकर आयुक्त ने जिलाधिकारियों और मुख्य विकास अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि जिन योजनाओं में प्रगति अच्छी नहीं है, वहां गंभीरता से ध्यान दिया जाए। जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करें एवं रैकिंग में सुधार लाने का प्रयास किया जाए।

 

लोक निर्माण के तहत मैनपुरी को छोड़ अन्य जिलों में नई सड़कों के अनुरक्षण में सुधार के निर्देश दिए। मण्डल के समस्त गौ आश्रय स्थलों को लेकर आयुक्त ने निर्देश दिए कि निर्माणाधीन वृहद गौसंरक्षण केन्द्रों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। जिन गौशालाओं का विस्तार हो सकता है, विस्तारीकरण करें। आवारा गोवंश को क्षमतानुसार गौशालाओं में सरंक्षित किया जाए। लिंक गोचर भूमि में वृद्धि की जाए तथा पूर्व में वृद्धि की भूमि पर हरा चारा बोये जाना सुनिश्चित किया जाए। जन सेवा केन्द्र को जारी रखने तथा आय बढ़ाने के निर्देश दिए। जीरो पाॅवर्टी को लेकर निर्देश दिए कि चिन्हित सभी लक्षित परिवारों के राशन कार्ड बनाए जाएं। पात्र लोगों को पेंशन और आवास योजना से लाभान्वित किया जाए। आयुष्मान, महिला कल्याण और दिव्यांग जन में अवशेष पात्रों को लाभान्वित किया जाए। किसान सम्मान निधि और वृद्धावस्था पेंशन में बड़ी संख्या में निरस्त हुए आवेदनों की जांच कर पात्रों को योजना से लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए।

 

शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में चारों जिलों में अवशेष पैरामीटर्स पर काम करें। सभी परिषदीय विद्यालयों को शौचालय, विद्युत संयोजन और बाउण्ड्रीवाॅल निर्माण कराया जाए। सीएसआर, सांसद निधि अथवा अन्य मदों के माध्यम से फण्ड जुटाकर फर्नीचर की व्यवस्था करते हुए सभी विद्यालयों को पूर्ण संतृप्त बनाए जाने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के भुगतान जारी करने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना में सीनियर सिटीजन के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु योजना का प्रचार प्रसार किया जाए तथा ग्राम चौपाल अथवा पंचायत सचिव के माध्यम से घर-घर जाकर सीनियर सिटीजन के कार्ड बनाए जाएं। वहीं उपचारित लाभार्थियों को ससमय योजना का लाभ दिलाए जाने की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। पीएम सूर्य घर योजना एवं रूफ टाॅप सोलर एनर्जी को लेकर ने धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की, जिलाधिकारियों को अलग से बैठक करने तथा ज्यादा से ज्यादा सोलर प्लांट स्थापित किए जाने की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए।

कृषि विभाग के अन्तर्गत किसान पंजीकरण में सुधार लाया जाए। बैंक क्रेडिट लिंकेज बढ़ाने हेतु लगातार माॅनीटरिंग की जाए। खाद्य विभाग में उचित दर की जो दुकाने निलम्बित हैं, उनका निस्तारण करने तथा जिन जिलों में माॅडल दुकानों का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर पुरानी दुकानों को शिफ्ट किए जाने के निर्देष दिए। आवास प्लस सर्वे का शत प्रतिषत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए जबकि सीएम आवास ग्रामीण में 99 पात्रों को अभी तक पहली किश्त जारी नहीं की गयी है, इसकी जांच करने के निर्देश दिए। सीएम युवा उद्यमी अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद, मथुरा और मैनपुरी में ध्यान देने की जरूरत है, लक्ष्य के सापेक्ष मार्जिन मनी का वितरण किया जाए। दिव्यांग जन पेंशन में कोई भी सत्यापन अवशेष न हो, प्रक्रिया लगातार चलती रहे।

आगरा मण्डल की 50 करोड़ की लागत से उपर की परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। अवगत कराया गया कि 18 परियोजनाओं का कार्य चल रहा है। मण्डलायुक्त द्वारा समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आगरा में पुलिस लाईन में ट्रांजिट हास्टल का निर्माण कार्य लक्षित जुलाई माह तक कार्य पूर्ण किया जाए। शिल्पग्राम में यूनिटी माॅल के निर्माण में टालमटोल न करते हुए अब कार्य जल्द शुरू किया जाए। मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे से पागल बाबा मंदिर तक 4 लेन निर्माण कार्य एवं यमुना नदी पर 2 लेन सेतु निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के साथ-साथ वृदांवन परिक्रमा मार्ग को भी दुरूस्त करने हेतु पीडब्लूडी को निर्देश दिए। शिवाजी महाराज संग्रहालय का निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। वृदांवन स्थित नदी के घाटों के विस्तार एवं सौन्दर्यीकरण परियोजना के संबंध में निर्देश दिए कि सोमवार तक फाइनल ब्रीफ रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें। मेडिकल काॅलेज फिरोजाबाद का निर्माण कार्य पूरा होने पर संबंधित विभाग को हैण्डओवर करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत फिरोजाबाद और मथुरा में धीमी गति से चल रहे कार्य में तेजी लाने हेतु मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिए।

अंत में यूनीसेफ द्वारा आगरा मण्डल के चारो जिलों में चलाए जा रहे अभियान और कार्यों की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया गया। स्वास्थ सेवाओं के मामलों में मण्डल में मथुरा जनपद सबसे पीछे चल रहा है। वहीं मण्डल में बच्चों को दी जाने वाली कैल्शियम की गोली, वजन मशीन, एचआईवी स्क्रीनिंग आदि मशीनों की कमी से अवगत कराया गया। आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गये कि जो कमियां हैं, उन्हें दुरूस्त किया जाए। सीएमओ अपनी सर्वे टीम और सुपरवाइजर को क्षेत्रों में निकालें। इसके अलावा मण्डल के सभी विभागों में ई ऑफिस को ऑपरेटिंग बनाने तथा इसका उपयोग करने के निर्देश दिए।


 

Related Articles

Back to top button