आगराइंडियाउत्तर प्रदेश

AGRA- 02 जुलाई को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित

  🔸भूतपूर्व सैनिक/विधवाओं /वीर नारी एवं उनके आश्रित, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय से दी जा रही सभी सेवाएं कर सकतें हैं प्राप्त

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

आगरा/ 30.06.2025/कैप्टन (नौसेना), अ०प्रा० जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सुनील कुमार ने अवगत कराया है तहसील-बाह क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिक / विधवायें / वीर नारी एवं उनके आश्रितों को सूचित किया जाता है कि इस कार्यालय का भ्रमण का कार्यकम दिनॉक 02 जुलाई 2025 को पूर्वान्ह 11:30 बजे प्रस्तावित है, जिसमें जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अपनी टीम के साथ तहसील में उपस्थित रहेगी। इस कार्यालय से दी जा रही सभी सेवायें प्राप्त कर सकते है। अतः आप सभी से अनुरोध है कि इस अवसर लाभ उठायें।

Related Articles

Back to top button