AGRA- 11वें ’अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर एकलव्य स्टेडियम पर ’सामूहिक योगाभ्यास’ भव्य रूप से हुआ संपन्न

🌍एस.शेरवानी(ब्यूरो चीफ)
🔸जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एकलव्य स्टेडियम सहित ग्राम पंचायत, समस्त तहसील, ब्लाक परिसर, एतिहासिक स्थलों व विभिन्न पार्कों में वृहद स्तर पर आयोजित हुआ सामूहिक योगाभ्यास
🔸जो योग के लाभ के बारे में नहीं जानते उन्हें प्रतिवर्ष 21जून को बृहद स्तर पर आयोजित किए जा रहे योग दिवस के कार्यक्रमों ने किया है प्रभावित, दिनचर्या में योग को अपनाने की दी है प्रेरणा- पर्यटन मंत्री
🔸योग, स्वास्थ्य के साथ आध्यात्म व मन वाणी और कर्म को समाहित करते हुए निरोग रहने की है कला अपने जीवन में करें शामिल- मंत्री जयवीर सिंह
🔸केंद्रीय मंत्री,मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल ने लालकिला प्रांगण में योग कर, निरोग रहने का दिया संदेश
आगरा। 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम- “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग”/“योग फॉर वन अर्थ वन हेल्थ“ को साकार करने के क्रम में जनपद स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 06 बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्य अतिथि मंत्री पर्यटन व संस्कृति विभाग उ.प्र. जयवीर सिंह, तथा जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी, डॉ० हरिओम, आई०ए०एस०, प्रमुख सचिव, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता,तथा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, विधायक जीएस धर्मेश, अध्यक्ष सहकारिता बैंक प्रदीप भाटी, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में भव्य सामूहिक योगाभ्यास कर मानव जीवन में योग के महत्व का संदेश दिया गया। साथ ही तहसील, ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम के क्रम में समस्त ग्राम पंचायत, तहसील, ब्लाक परिसर, पुलिस लाइन, लालकिला, एतिहासिक स्थलों व शहर के विभिन्न पार्कों में नामित योग प्रशिक्षकों द्वारा वृहद स्तर पर विभिन्न योगासन के माध्यम से सामूहिक योगाभ्यास कराया गया।
लाल किला प्रांगण में राज्यमंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल की गरिमामई उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ।
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में योग अभ्यासियों को संबोधित करते हुए जनपद प्रभारी मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र संघ में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने का प्रस्ताव रखा तथा भारत की प्राचीन विधा, योग को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलायी, जो वर्तमान में विश्व के सभी देशों द्वारा 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्री सिंह मंत्री ने योग की विशेषताओं तथा योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ होता है, मन को शांति मिलती है। योग, आध्यात्म और आयुर्वेद की परंपरा भारत में प्राचीनकाल से स्थापित रही है, आम जीवन में स्वास्थ्य पद्धतियों के रूप में योग और आयुर्वेद स्थापित थे लेकिन इतनी समृद्ध विरासत को हम वैश्विक स्तर पर ले जाने में विफल रहे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 वर्ष पहले संयुक्त राष्ट्र संघ के माध्यम से योग का अंतर्राष्ट्रीयकरण व वैश्वीकरण किया और योग को पूरे विश्व में एक नई पहचान के रूप में स्थापित किया जिसका परिणाम है कि आज समूचे विश्व में योग दिवस मनाने का कार्य हो रहा है। जनपद प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि योग, स्वास्थ्य के साथ आध्यात्म व मन वाणी और कर्म को समाहित करते हुए हमें निरोग रहने की कला है, समाज में कहा जाता है “करें योग, रहें निरोग”स्वस्थ व्यक्ति ही अपने अपने परिवार, समाज और देश के विकास में योगदान के साथ,लक्ष्य को हासिल कर सकता है, आज संपूर्ण विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है, भारत के गांव, मोहल्लों, पार्कों में आम आदमी के जीवन में योग ने पहुंच बनाई है, जो योग के लाभ के बारे में नहीं जानते उन्हें प्रतिवर्ष 21जून को बृहद स्तर पर आयोजित किए जा रहे योग दिवस के कार्यक्रमों ने प्रभावित किया है योग से जुड़ने की प्रेरणा दी है, श्री सिंह ने सभी को योग से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि आज जीवनशैली व दिनचर्या में बदलाव आया है, लोग सुबह देर से जागते हैं, हमारे ऋषि, मुनियों ने ब्रह्ममुहूर्त में सूर्योदय से पहले जागने का नियम बनाया हम सभी उसका पालन करें और योग को अपने जीवन में शामिल करें, आगरा की पवित्र धरती से जागरूक नागरिक भी,अपनी सहभागिता करते हुए योग के माध्यम नागरिकों को स्वस्थ व निरोग रखने में योगदान दें, योग करने से स्वस्थ तन, स्वस्थ मन और चित्त व आत्मा का कल्याण होगा अपने संबोधन के अंत में श्री सिंह ने देश व प्रदेश सरकार की तरफ से योग दिवस की सभी को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में जनपद प्रभारी मंत्री व अतिथियों द्वारा योग सप्ताह में योग जागरूकता हेतु योगदान देने वाली संस्थाओं यथा क्रीडा भारती,पतंजलि योग पीठ,अखिल विश्व गायत्री परिवार,भारतीय योग संस्थान, ब्रह्माकुमारी संस्थान, हार्ट फुलनेस, आर्ट ऑफ लिविंग,आर० बी० आयुर्वेदिक मेडीकल कालेज,यूरो सेफ्टी फुटवियर, यूथ वेलफेयर सोसाइटी,तपन ग्रुप आदि को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए थे जहां लोगों ने अपनी सेल्फी लीं।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, सीडीओ श्रीमती प्रतिभा सिंह,अपर जिलाधिकारी प्रशासन आजाद भगत सिंह, एडीएम नमामि गंगे जुबेर बेग, सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव,सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान, डीसी मनरेगा रामायण सिंह यादव, जिला आयुर्वेद व यूनानी अधिकारी सरफ़राज आलम, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण, रालोद जिला अध्यक्ष गोविंद शर्मा, पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया, केशव, अशोक कुलश्रेष्ठ, रोहित कत्याल आदि मौजूद रहे।