आगराइंडियाउत्तर प्रदेश
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह आगरा में सम्पन्न
जनपद में भव्य दिव्य रूप से मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह

जनपद में भव्य दिव्य रूप से मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह, तिरंगा प्रभात फेरी एवं मोटर साइकिल रैली का हुआ आयोजन, सेना व पुलिस के जवानों को बांधी राखी
एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
शहीद स्मारक, संजय पैलेस में राष्ट्र के अमर वीरों की प्रतिमाओं पर माला पहनाकर दी गई पुष्पांजलि, राष्ट्र धुन के साथ एक पेड़ मां के नाम-2.0 के अन्तर्गत रोपे गये पौधे
विकास भवन में तिंरगा मेला व काकोरी ट्रेन एक्शन से सम्बन्धित लगाई गई चित्र प्रदर्शनी, काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह का काकोरी लखनऊ से हुआ सजीव प्रसारण
आगरा-08.08.2025
विधायक डा0 जीएस धर्मेश एवं जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा विकास भवन से काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह के अन्तर्गत तिरंगा प्रभात फेरी एवं मोटर साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा शहीद स्मारक में राष्ट्र के अमर वीरों की प्रतिमाओं पर माला पहनाकर पुष्पांजलि दी गई एवं राष्ट्र धुन के साथ एक पेड़ मां के नाम-2.0 के अन्तर्गत पौधा रोपण किया गया।
विकास भवन में तिंरगा मेला व काकोरी ट्रेन एक्शन से सम्बन्धित लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

रैली का आयोजन
विकास भवन से शहीद स्मारक तक तिरंगा प्रभात फेरी एवं मोटर साइकिल रैली द्वारा राष्ट्रभक्ति व स्वच्छता का संदेश देते हुए भारत माता की जय, वन्दे मातरम के नारों के साथ रैली का आयोजन किया गया.
विधायक व जिलाधिकारी द्वारा शहीद स्मारक पहुंचकर राष्ट्र के अमर वीरों की प्रतिमाओं पर माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं राष्ट्र धुन का वादन किया गया तथा एक पेड़ मां के नाम-2.0 अभियान के अन्तर्गत पौधारोपण किया गया।
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह
तत्पश्चात विधायक डा0 जीएस धर्मेश, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त पौनियां व अन्य अतिथियों द्वारा विकास भवन में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह से सम्बन्धित लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्बोधन का सजीव प्रसारण
विकास भवन सभागार में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह का एलईडी के माध्यम से काकोरी लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्बोधन का सजीव प्रसारण को देखा व सुना गया।

राष्ट्रप्रेम और सामाजिक समर्पण
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों की छात्राओं द्वारा स्वयं अपने हाथ से तैयार की गई तिरंगा राखी को चंदन तिलक लगाकर सेना व पुलिस के जवानों की कलाई में बांधकर रक्षाबंधन के पर्व को राष्ट्रप्रेम और सामाजिक समर्पण की भावना के साथ मनाया गया।
विधायक जीएस धर्मेश एवं जिलाधिकारी द्वारा राखी मेकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कंपोजिट स्कूल न्यू आगरा एवं क्वीन विक्टोरिया इंटर कॉलेज की छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
प्रशस्ति पत्र प्रदान किया
जिसमें कंपोजिट स्कूल न्यू आगरा की कक्षा 8 की छात्राएं, इल्मा, अक्सा अंसारी, आलिया, निकुंज जैन, नुसरा, रोशनी, एवं कक्षा 7 की वर्षा, मानवी, इकरा, गुनगुन तथा क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्राएं, सीप चौहान, खुशी तोमर, रूमा, अलीमा, प्राची लवानिया, अदीवा, आसमा, नैना जैन, आराध्या कश्यप व सिद्धी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

http://FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR
अमर शहीदों के प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित
इस अवसर पर विधायक डा0 जीएस धर्मेश ने कहा कि आज से 100 वर्ष पहले देश के महान क्रान्तिकारियों ने ब्रिटिश सरकार की ट्रेन जो सरकारी खजाना व हथियार ले जा रही थी, को काकोरी स्टेशन पर लूट लिया गया.
इस महान क्रान्तिकारी घटना की स्मृति को बनाये रखने, नागरिकों में राष्ट्रभक्ति व देश प्रेम की भावना का संचार करने व आगामी पीड़ी को दिशा देने व जानकारी हेतु चित्र प्रदर्शनी व तिरंगा रैली एवं शहीद स्मारक पर अमर शहीदों के प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

हर घर तिरंगा अभियान-2025
आज का कार्यक्रम काकोरी ट्रेन एक्शन में शामिल अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है, हम सभी भारतीयों को अपने अमर शहीदों के प्रति गर्व है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में “हर घर तिरंगा अभियान-2025“ के अन्तर्गत 02 अगस्त से 15 अगस्त तक तीन चरणों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें प्रथम चरण के समापन पर आज काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह में काकोरी ट्रेन एक्शन से सम्बन्धित ब्रिटिश सरकार द्वारा डाक्यूमेंटेड अभिलेखों की चित्र प्रदर्शनी लगाई गई.
जिसे युवाओं, आमजन में हमारे अमर शहीदों के प्रति प्रेम व देश भक्ति की भावना का संचार होगा तथा इस घटना से सम्बन्धित सभी दस्तावेजों को देख सकते हैं।
वृक्षारोपण के कार्यक्रम
इसी उपलक्ष्य में आज तिरंगा प्रभात फेरी एवं मोटर साइकिल रैली, शहीद स्मारक में अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि, राष्ट्र धुन का वादन तथा वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए गये।

कार्यक्रम में मौजूद
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (नगर) यमुनाधर चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव, पीडीडीआरडीए व प्रभारी सीडीओ श्रीमती रेनू कुमारी, डीसी मनरेगा रामायन यादव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, उप निदेशक कृषि मुकेश कुमार, डीपीआरओ मनीष कुमार सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारीगण व विभागाध्यक्ष मौजूद रहे.
CHECK ALSO: