आगराइंडिया

AGRA- गौ सेवा आयोग के सदस्य ने फतेहाबाद नगर चंद्र आश्रय स्थल गौ शाला का किया निरीक्षण 

एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

 

आगरा। गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने जनपद आगरा फतेहाबाद नगर चंद्र आश्रय स्थल गौशाला का निरीक्षण के दौरान गौवंशों की देखभाल, चारे-पानी की उपलब्धता, स्वच्छता व्यवस्था एवं गौ आश्रय स्थल गौशाला की संरचना का गहन जायज लिया।

गौवंशो की संख्या, भूसा, हरा-चारा, सीसीटीवी कैमरे, ईयर टैगिंग, लाइटिंग, पानी, शेड, गर्मी से बचाव आदि की जानकारी ली। गौशाला की सुविधाओं की सतत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि गौवंशों को उचित देखभाल एवं पोषण मिल सके संबंधित अधिकारियों और निर्देशित किया।

HINDI DAINIK SAMACHAR

Related Articles

Back to top button