खेरागढ़आगराइंडियाउत्तर प्रदेश
KHERAGARH – थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन : सुनी शिकायतें

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
खेरागढ़/आगरा। शनिवार दिनांक 28.06.2025 को थाना प्रभारी मदन सिंह की अध्यक्षता में कोतवाली खेरागढ़ पर थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में कुल 01 शिकायत आयी जो राजस्व विभाग से सम्बन्धित थी। शिकायत के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस में थाना प्रभारी खेरागढ़ मदन सिंह, एसएस आई वी के शर्मा, दूधाधारी चौकी इंचार्ज नीरज कुमार, थाना स्टाफ व तहसील से लेखपाल कौशल कुमार, सुधीर कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।