अटलपुरम् टाउनशिप का सीएम ने शिलापट्ट अनावरण कर किया शुभारंभ
सीएम योगी ने लॉन्च की आधुनिक टाउनशिप

मुख्यमंत्री ने ककुआ एवं भांडई में स्थित अटलपुरम् टाउनशिप शिलापट्ट का अनावरण कर किया शुभारम्भ
आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम. अरूनमौली ने मुख्यमंत्री को नवीन टाउनशिप से सम्बन्धित विस्तार से दी जानकारी, मुख्यमंत्री ने जताई प्रसन्नता
आगरा को मिली ’अटल पुरम’ की सौगात, सीएम योगी ने लॉन्च की आधुनिक टाउनशिप, 36 साल बाद आगरा विकास प्राधिकरण की सबसे बड़ी आवासीय परियोजना
10 हजार परिवारों को मिलेगा घर, विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होंगे सभी आवास
आगरा-05.08.2025
एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आगरा में विकास को नई दिशा देते हुए ककुआ एवं भांडई में स्थित ’अटल पुरम टाउनशिप’ का शिलापट्ट अनावरण कर शुभारंभ किया।
मंडलायुक्त सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इस महत्वाकांक्षी योजना की लॉन्चिंग की। यह परियोजना आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा 36 वर्षों बाद विकसित की जा रही सबसे बड़ी आवासीय योजना है।
मुख्यमंत्री द्वारा नवीन अटल पुरम टाउनशिप पर प्रसन्नता
यह योजना आगरा इनर रिंग रोड के पास 340 एकड़ भूमि पर बनाई जा रही है, जो योगी सरकार की शहरी विस्तार और आधुनिक विकास की नीति का एक बड़ा प्रमाण है। आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम.अरूनमौली ने मुख्यमंत्री को नवीन टाउनशिप से सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी, मुख्यमंत्री द्वारा नवीन अटल पुरम टाउनशिप पर प्रसन्नता जताई।
अटलपुरम् योजना
उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नये शहर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा 36 वर्षों के पश्चात् लगभग 340 एकड़ (लगभग 138.00 हैक्टेयर) में अपनी नई महत्त्वाकांक्षी टाउनशिप (अटलपुरम् योजना) को विकसित किया जा रहा है।
आगरा के अन्तर्गत ग्राम-ककुआ एवं भांडई
उक्त नयी टाउनशिप आगरा इनर रिंग रोड़, दक्षिणी बाईपास एवं ग्वालियर रोड़ के जंक्शन पर तहसील-सदर, आगरा के अन्तर्गत ग्राम-ककुआ एवं भांडई में स्थित है।
उक्त महत्त्वाकांक्षी योजना हेतु आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण इतिहास में पहली बार काश्तकारों से आपसी सहमति के आधार पर सर्किल रेट के चार गुना मूल्य पर सीधे भूमि क्रय करते हुये भुगतान की कार्यवाही की गयी है।
कुल सम्भावित लागत धनराशि
अटलपुरम् टाउनशिप के अन्तर्गत ग्राम-ककुआ एवं भांड़ई में भूमि क्रय करने हेतु शासन से सीड कैपिटल के रूप में 02 किश्तों में प्राधिकरण को प्राप्त धनराशि रू. 392.00 करोड़ एवं प्राधिकरण द्वारा स्वकीय वित्तीय प्राविधानों से व्यय धनराशि रू. 392.00 करोड़ कुल धनराशि रू. 784.00 करोड़ तथा आन्तरिक एवं बाह्य विकास पर लगभग रू. 731.47 करोड़ सम्भावित व्यय सहित कुल सम्भावित लागत धनराशि रू. 1515.47 करोड़ से अटलपुरम् टाउनशिप विकसित की जा रही है।
आवासीय सुविधा का लाभ
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा प्रथम बार योजना का विकास ई.पी.सी. मोड पर किया जाना प्रस्तावित है।
अटलपुरम् टाउनशिप का विकास 03 चरणों में विभक्त करते हुये, 11 सेक्टरों में किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत लगभग 10 हजार परिवारों (लगभग जनसंख्या 50,000) को आवासीय सुविधा का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
उक्त टाउनशिप में विशेष सुविधाओं के अनुरूप विकास कार्य कराये जाएँगे, जिसके अन्तर्गत भूमिगत यूटिलिटी डक्ट, विद्युत लाईन, आई.सी.टी. लाईन एवं स्काडा आधारित विशिष्ट सेवाएँ आदि की सुविधाएँ होंगी।
प्लान्ट का निर्माण एवं संचालन
उक्त योजना के आवंटियों को उत्तम जीवन शैली के साथ-साथ आधुनिक टाउनशिप मिलेगी तथा पर्यावरण के दृष्टिकोण से सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का निर्माण एवं संचालन कार्य भी कराया जायेगा।
अटलपुरम् टाउनशिप के अन्तर्गत 1430 आवासीय भूखण्ड, 18 ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड एवं 96 अनावासीय भूखण्ड यथा-व्यवसायिक भूखण्ड, स्वास्थ्य केन्द्र, शैक्षणिक सुविधा. सामुदायिक सुविधायें, बैंक्वेट हॉल, होटल, डाकघर/बैंक सुविधा हेतु नियोजित किये गये हैं।
साथ ही योजना की अग्निसुरक्षा व्यवस्था हेतु फायर स्टेशन एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवासीय परिसर के साथ-साथ पुलिस चौकी भूखण्ड की व्यवस्था भी उक्त योजना में की गयी है।
http://FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR
अटलपुरम् टाउनशिप में योजना निवासियों के साथ-साथ आगरा परिक्षेत्र के निवासियों हेतु एक विश्व स्तरीय कन्वेन्शन सेन्टर के निर्माण हेतु आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा 12.45411 एकड़ (5.04 हैक्टेयर) भूमि आरक्षित की गयी है।
आगरा विकास प्राधिकरण अपनी नवीन महत्त्वाकांक्षी टाउनशिप (अटलपुरम् योजना) आगरा महानगर के चतुर्दिक विकास में योगदान स्वरूप एक माईल-स्टोन के रूप में प्रस्तुत कर रहा है. जो आगरा महानगर के विकास में अपनी महती भूमिका प्रस्तुत करेगी।
आगरा महानगर के चहुमुखी विकास में आगरा विकास प्राधिकरण की यह टाउनशिप एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिस हेतु आगरा विकास प्राधिकरण कृत संकल्पित है.