
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर संविधान दिवस कार्यक्रम मनाने हेतु रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें डाइट के प्रशिक्षुओं द्वारा समूह में प्रतिभाग किया गया। सभी प्रतिभागियों ने “हमारा संविधान हमारा अधिकार” शीर्षक पर रंगोली निर्माण किया। वहीं डायट प्राचार्य पुष्पा कुमारी ने प्रशिक्षुओं को 15 दिवसीय संविधान उत्सव मनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इस अवसर पर डीएलएड बैच 2024 के प्रशिक्षुओं द्वारा बेहद शानदार रंगोली बनाई गयीं। चौदह समूहों में 70 से अधिक प्रशिक्षुओं ने रंगोली प्रतियोगिता में कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रज्ञा शर्मा एवं लक्ष्मी शर्मा के निर्देशन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका का निर्वहन प्रवक्ता यशवीर सिंह, डॉ.मनोज वार्ष्णेय, हिमांशु सिंह के द्वारा किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में हर्ष के समूह ने प्रथम, भूमिका के समूह ने द्वितीय तथा सोनल शर्मा के समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता लक्ष्मी शर्मा और डा. प्रज्ञा शर्मा ने किया । इस अवसर पर संजीव सत्यार्थी, धर्मेंद्र गौतम, रंजना पाण्डेय, यशपाल सिंह, डॉ. डी. के. गुप्ता, अबु मुहम्मद आसिफ, प्रबल सिंह, तिलक जंग, उमाशंकर दीक्षित, आकांक्षा लवानिया, मोहित शर्मा आदि का सहयोग रहा।