
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ) –
आगरा/कागारौल। बुधवार को श्री रघुनाथ जी के बड़े मंदिर प्रांगण पर आयोजक छीतरमल अग्रवाल दूरा वालों द्वारा श्रीमद भागवत कथा का समापन हवन यज्ञ के साथ किया गया। जहां आचार्य मृदुल कृष्ण गोस्वामी के सानिध्य में भक्तों ने मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में मानव कल्याण की भावना लिए आहुतियां प्रदान की।
वही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बता दे 6 नवम्बर से श्री रघुनाथ जी के बड़े मंदिर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक श्री मृदुल कृष्ण गोस्वामी के मुखारविंद श्रीमद् भागवत कथा कही गई। सात दिन तक कथा पंडाल महिला व पुरुषो से भरा रहा, मृदुल कृष्ण गोस्वामी की वाणी से गाये गए भजनो पर सभी श्रोता झूम उठे। कथा समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे सर्व समाज की सहमति से कागारोल कस्बे का सम्पूर्ण बाजार पूर्ण तरीके से बंद रहा। हलवाई ने बताया कि भंडारे में लगभग 75 मन आटे के पुआ सैके गए। प्रसादी में पुआ, सब्जी, खीर बनाया गया। जिन्हें कई हलवाइयों के दल द्वारा तैयार किया गया। प्रसादी बनने के बाद भगवान को भोग लगाया गया। श्री रघुनाथ जी के बड़े मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में कागारोल सहित आस-पास के ग्रामीण अंचल से भक्तों का हजारों की संख्या में हुजूम उमड़ पड़ा। जहां भक्तों ने पंगत प्रसादी का आनंद लिया।
प्रसादी वितरण के समय महिलाओं, बच्चों, युवाओं एवं बुजुगों का विशेष सहयोग रहा। भीड़ को देख माहौल मेले का हो गया, जहां भक्तोंद्वारा लगाए गए भगवान के जयकारों से वातावरण भक्तिमय नजर आया। वही भक्तों ने भजनों पर नृत्य कर हाजिरी भी लगाई। कथा पंडाल में सर्व समाज ने अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।
जहां प्रसादी बनाने से लेकर परोसने एवं झूटन उठाने तक सर्व समाज के लोगो ने भाग लिया। इस अवसर पर कागारोल ग्राम पंचायत सहित सभी भक्तों का विशेष सहयोग रहा। आयोजक छीतरमल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल।