
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। राजकीय संप्रेषण गृह किशोर आगरा में बाल कार्निवल के समापन के समय संप्रेषण के बालकों द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं- खेलकूद प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता, महापुरुषों के जीवन पर आधारित नाटक एवं पेंटिंग में प्रतिभा किया गया और जो बच्चे प्रथम द्वितीय तृतीय रहे उनको पुरस्कार के तौर पर शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। बालः कर्नीवाल के पहले दिन बच्चों ने मोबाइल से बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव और स्वचछ भारत मिशन सन्देश पर लघु नाटक कर मन मोह लिया था। वहीं मुख्य अतिथि के समक्ष बच्चों द्वारा सूर्य नमस्कार, ताड़ आसन, ब्रज आसन, भुजंग आसन आदि आसन का प्रदर्शन किया गया, जिसे देख कर वहां उपस्थित अतिथियों ने ताली बजाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। बालः कर्नीवाल के दूसरे दिन बच्चों ने बैडमिंटल, कैरम, चेस, लूडो, कबड्डी, खो-खो तथा 12 क़ो डांस और गायन की प्रतियोगिता तथा 13 क़ो बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किए गये, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया था। समापन में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बच्चों को बाल दिवस के सभी प्रतियोगिता का फ़ाइनल के साथ व्यवसायिक एजुकेशन और कौशल विकास का प्रदर्शन और पुरुस्कार वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा, जिला प्रोविजन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।