
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
खेरागढ़/आगरा। खेरागढ़ ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय खेरागढ़ पर विभागीय कार्यक्रम के अंतर्गत नए सत्र के शुरू होने पर बच्चों के शैक्षिक विकास हेतु वन पेजर के बारे में सभी शिक्षकों को बताने हेतु बीईओ-एचएम मीटिंग का आयोजन खेरागढ़ खंड शिक्षाधिकारी दीपक कुमार की अध्यक्षता में किया गया। वहीं वन पेजर को विभाग द्वारा संदर्शिका तथा निपुण लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए, इस प्रकार निर्मित किया गया है कि सभी अध्यापक अपने शिक्षण योजना से उसे जोड़ कर निरंतरता में शिक्षण कार्य कर सकें। इसमें वार्षिक कैलेंडर के अनुरूप निपुण लक्ष्यों तथा संदर्शिका आधारित गतिविधियों को संयोजित करते हुए पाठ्यक्रम का त्रैमासिक विभाजन किया गया है; जिससे बच्चों का शिक्षण व्यवस्थित और क्रमिक रूप से हो सके। मीटिंग के दौरान निपुण सेल टीम से आयुष प्रभात ने वन पेजर का विवरण दिया। जबकि एसआरजी मीना पुष्कर ने वन पेजर की उपयोगिता, महत्त्व तथा इसके उपयोग पर विस्तृत चर्चा की। वहीं एआरपी सौरभ शर्मा ने मीटिंग में सबसे पहले विगत सत्र में खेरागढ़ ब्लॉक के उत्कृष्ट प्रदर्शन यथा उपलब्धियों को गिनवाते हुए हर्ष व्यक्त किया। इसके उपरांत विभागीय योजनाओं तथा कार्यक्रमों यथा स्कूल चलो अभियान, डोर तो डोर संपर्क, परिवार सर्वेक्षण, एसएमसी मीटिंग, छात्रों का प्रेरणा पर वेरिफिकेशन आदि पर चर्चा की। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने विभागीय कार्यों जैसे कंपोजिट ग्रांट का उपभोग, किचन बर्तन ग्रांट उपभोग, स्कूल चलो अभियान आदि की समीक्षा करते हुए सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे सभी विभागीय कार्यों को सही समय पर पूर्ण करें तथा वन पेजर के अनुसार शिक्षण कार्य करें।