
🌍 एस शेरवानी (ब्यूरो चीफ)
आगरा/सैयां। दिव्यांग बच्चों की पेरेंट्स टीचर काउंसलिंग का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र सैयां पर किया गया। इसके तहत परिषदीय विद्यालयों के अध्यनरत दिव्यांग छात्रों के माता-पिता को एक दिवसीय काउंसलिंग की गई, काउंसलिंग में 45 माता-पिता ने प्रतिभाग किया, शिविर में आए अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं इस पर विस्तार से चर्चा की। वहीं दिव्यांग बच्चों को दिए जाने वाले मेडिकल सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता के आधार पर tlm किट अन्य उपकरण बैसाखी, व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, श्रवण यंत्र तथा बालिकाओं के लिए स्टाई पैड गंभीर दिव्यांग बच्चों के लिए एस्कॉर्ट अलाउंस के बारे में बताया, शिविर का संचालन एआरपी हेमंत कुमार अजय कुण्डौल, विशेष शिक्षक हरिशंकर माहौर, राम श्रीवास्तव ने किया एवं इन सभी सुविधाओं के बारे में बताया। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने शिविर में समापन कर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया