
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)
आगरा। भाजपा आगरा महानगर ने भारत रत्न बाबा भीम राव आंबेडकर जयंती पखवाड़े के अंतर्गत प्रतापपुरा स्थित रमाना ग्रांड मैदान में बाबा साहब सम्मान गोष्ठी का आयोजन महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में किया। उद्घाटन बाबा साहब एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि उप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यसभा सांसद मिथलेश कठेरिया, भाजपा आगरा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष भानु महाजन, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबिता चौहान, एमएलसी विजय शिवहरे, विधायक जीएस धर्मेश, विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल, विधायक धर्मपाल सिंह, पूर्व विधायक केशो मेहरा, राहुल सागर आदि ने किया। सभी अतिथियों का स्वागत राहुल सागर, हेमंत भोजवानी, नीरज गुप्ता, मनोज राजोरा, महेश शर्मा, रोहित कत्याल, बॉबी लाले, अभिषेक गुप्ता, वीरेंद्र श्रीवास्तव आदि ने शाल ओढ़ाकर एवं पुष्प माला पहनाकर किया।मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह एवं विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद मिथलेश कठेरिया को महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता एवं कार्यक्रम संयोजक राहुल सागर ने अन्य कार्यकताओं के साथ बड़ी फोटो और पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। मिथलेश कठेरिया ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कार्यकताओं का अभिनंदन किया। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बाबा साहब के अधूरे सपने अब मोदी के नेतृत्व में भाजपा पूरे कर रही है। महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने सभी का अभिनंदन करते हुए विचार रखे। कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष भानु महाजन, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबिता चौहान, एमएलसी विजय शिवहरे, विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल, विधायक जीएस धर्मेश, विधायक धर्मपाल सिंह, केशो मेहरा, शिव शंकर शर्मा, अशोक पिपल, ओम प्रकाश सागर, रामबाबू हरित, टीएन अग्रवाल, दिनेश भारत आदि उपस्थित रहे।