
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़)—
खेरागढ़/ आगरा। डाइट प्राचार्य पुष्पा कुमारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड के आदेश के अनुपालन में न्याय पंचायत दिगरौता के सहायक अध्यापकों और शिक्षामित्रों की सूरज गार्डन कागारौल पर आगामी होने वाली 29, 30 नवम्बर को नेट परीक्षा के संबंध में, बैठक खेरागढ़ खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार की अध्यक्षता की गई। जिसमें न्याय पंचायत के सहायक अध्यापकों और शिक्षामित्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस बाबत मार्गदर्शन डाइट मेंटर डॉ. मनोज वार्ष्णेय का रहा। इस दौरान एआरपी टीम खेरागढ़ द्वारा शिक्षकों से विस्तृत चर्चा की गई।
जिसमें निम्न बिंदुओं पर विस्तृत निर्देश दिए गए :-
1. छात्र उपस्थिति 100 % करना..
2. निपुण टीम द्वारा प्रदत्त वर्क बुक आधारित अभ्यास कार्य एवं शत प्रतिशत उपलब्धि का प्रयास..
3. प्रश्नपत्र का प्रारूप एवं OMR शीट पर छात्रों द्वारा निरन्तर प्रयास..
4. निरंतर अभिभावक संपर्क एवं सामुदायिक सहयोग से छात्र उपस्थिति में वृद्धि..
5. परख ऐप डाउनलोड और उसमें आ रही टेक्निकल प्रॉब्लम के बिंदुओं पर चर्चा की गई..
बैठक में आयुष प्रभात निपुण भारत सेल द्वारा परख ऐप पर स्कैनिंग प्रोसेस को सरलता से समझाया गया।