
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
🔸प्रकरण संज्ञान मे होते हुये कार्यवाही न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्यवाही- जिलाधिकारी…
आगरा। तहसील सदर में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया।
समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को हस्तगत करते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के साथ साथ सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता से संपर्क करें तथा उनसे वार्ता कर शिकायत को निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, साथ ही स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण होने के बाद शिकायतकर्ता को अवगत कराया जाए, जिससे उनको भी निस्तारण स्थिति का पता चल सके और निस्तारण आख्या में सम्पूर्ण घटनाक्रम को अंकित करते हुए पोर्टल पर अपलोड की जाए।
जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए वह अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली स्थाई/अस्थाई गौ संरक्षण केन्द्रों पर संरक्षित गोवंशों हेतु भूसा/चारे की व्यवस्था, पीने हेतु पानी की व्यवस्था तथा गौवंशों के लिए छाया हेतु आवश्यक प्रबंधन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में ई ऑफिस प्रणाली लागू हो चुकी है। अतः सभी पत्रावलियों का प्रचालन ई ऑफिस प्रणाली के माध्यम से किया जाए साथ ही पत्रावलियों का प्रचालन समय से किया जाए ताकि समय से अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
तहसील दिवस के दौरान कुल 134 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें से 09 का जिलाधिकारी द्वारा तत्काल निस्तारण कराया गया। शेष 125 शिकायतों में मुख्यतः विद्युत, पेंशन, राशन, भूमि विवाद, चकरोड निर्माण/अतिक्रमण, नाली निर्माण, अवैध अतिक्रमण आदि से सम्बन्धित थीं, जो कि 56 राजस्व विभाग, 28 पुलिस विभाग, 06 विकास विभाग, 12 नगर निगम, 02 शिक्षा विभाग, 05 विद्युत विभाग, 06 आगरा विकास प्राधिकरण, 04 परियोजना अधिकारी डूडा, 04 जलकल तथा 02 जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक से सम्बंधित प्राप्त हुई।
संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रो.) प्रशांत तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर सचिन राजपूत, तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह, उपायुक्त मनरेगा रामायन यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।