AGRA- क्रिसिल फाउंडेशन के वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को किया जागरूक

 

 

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) – 

 

आगरा। ताज नगरी आगरा में क्रिस्टल फाउंडेशन के द्वारा संचालित वित्तीय साक्षरता केंद्र ब्लाक बरौली अहीर के ग्राम पंचायत बगदा में महिलाओं व लोगों को बेंकिंग क्षेत्र से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान की गई बरौली अहीर के एफसी फील्ड कोऑर्डिनेटर ओमप्रकाश राजपूत ने बताया की क्रिस्टल फाउंडेशन एक गैर सरकारी संगठन है जो वित्तीय साक्षरता केंद्र के माध्यम से बैंकिंग क्षेत्र में काम करता है और लोगों को बैंकों के द्वारा संचालित योजनाओं बचत योजनाओं, सरकारी वित्तीय और डिजिटल लेन-देन व डिजिटल धोखाधड़ी के प्रति लोगों को जागरुक किया । इसके अलावा, उन्होंने लोगों को वित्तीय साक्षरता के महत्व पर जोर दिया और बताया कि कैसे उचित वित्तीय प्रबंधन से लोग अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं।आगरा जिले में केनरा बैंक के वित्तीय सलाकार (एफ एल सी) शशि गुप्ता ने बताया कि लोगों को बचत, निवेश और ऋण संबंधी, वित्तीय योजनाओं का सही उपयोग करके जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है। इस जागरूकता कार्यक्रम में क्रिस्टल फाउंडेशन के डाटा ऑपरेटर सुनीता शाह, सेंटर मैनेजर सुशीला समाजसेविका, हर्षिका राजपूत, मिनेश राजपूत समाज सेवी, रवि राजपूत आदि लोगों ने भाग लिया और सभी लोगों ने वित्तीय केंद्र की सेवाओं का लाभ उठाने का संकल्प लिया।

सलीम शेरवानी

  • Related Posts

    AGRA- पीड़ित परिवार से मिले सांसद चाहर, पुलिस सख्त क़ानूनी कार्यवाई अमल में लाए – चाहर 

    🌍 एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)   खेरागढ़ /आगरा। खेरागढ़ क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की हृदयविदारक घटना सामने आने के बाद, सांसद राजकुमार चाहर पीड़ित परिवार से…

    Read more

    AGRA-जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर रक्त संजीवनी कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

    एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) – आगरा। दिनांक 13 अप्रैल 2025 को निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति उत्तर प्रदेश के द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकांड में वीरगति को प्राप्त वीर सैनानियों एवं वीरांगनाओं…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *