
🌍 एस.शेरवानी(ब्यूरो चीफ)
आगरा /अकोला। ताजनगरी आगरा के अन्तर्गत थानाक्षेत्र कागारौल के गांव रामनगर, अकोला के रहने वाले बयाना सदर (राज) में थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत कृष्णवीर चाहर पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह प्रधान निवासी रामनगर अकोला को गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से उत्कृष्ट सेवा पदक 15 अप्रैल 2025 को मिला है। जो कि उनकी कर्तव्यनिष्ठा, अनुकरणी सेवा, कानून व्यवस्था बनाए रखने और समाज में एक स्वच्छ छवि के लिए मिला है।
वहीं समस्त कागारौल, ग्राम सभा पिनानी रामनगर, अकोला वासियों को उन पर गर्व है कि हमारा भाई, बेटा क्षेत्र का नाम रोशन कर रहा है। सभी ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। बता दें कि उन्हें पहले भी एटीएस (ATS) में रहते हुए वेस्ट इन्वेस्टीगेशन अवॉर्ड 2018, 2020 में भी मिल चुके हैं। उनके छोटे भाई डॉ. योगेश चाहर ने बताया कि हम सभी भाई बहिन एवं परिवारीजन अपने पिताजी स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह प्रधान के बताए एवं सिखाए हुए आदर्शों पर चल रहे हैं। इस दौरान ग्रामीण नीरज मास्टर, अरविंद चाहर, सुखबीर सिंह, योगेन्द्र सिंह, लाखन सिंह बघेल, इस्माइल समाजसेवी, लाला भैया, भोलू नेता आदि ने खुशी जाहिर की है।