
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
🔸अनंगपाल तोमर अध्यक्ष, हेमंत कुमार ब्लॉक मंत्री, चेतना चौहान बनी कोषाध्यक्ष…
आगरा। विकास खंड बाह की प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई का चुनाव बीआरसी बाह परिसर पर संपन्न हुआ। अनंगपाल तोमर अध्यक्ष, हेमंत कुमार ब्लॉक मंत्री, चेतना चौहान कोषाध्यक्ष के नाम पर सहमति बनी। अंत में सर्वसम्मति से चुनाव पर्यवेक्षक डॉ. जगपाल चौधरी, चुनाव अधिकारी मांगीलाल गुर्जर और सह चुनाव अधिकारी भोला सिंह यादव ने सभी को निर्वाचित घोषित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कबीर सिंह भदौरिया और संचालन विनोद सांवरिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला संयोजक चौधरी सुरजीत सिंह, बृजेश शुक्ला सह संयोजक, परमवीर सिंह, विजयपाल नरवार, बलवीर सिंह, दिगम्बर सिंह, आलोक दुबे, रतन सिंह, रामप्रकाश, सुरेन्द्र बघेल, राजेश शर्मा, राकेश सक्सैना, प्रवेश, हरेंद्र सोलंकी, सत्यप्रकाश मौर्या, पूनम गुप्ता, शोभा राठौड़, सीमा तोमर, शत्रुघन राठौड़, प्रदीप तोमर, योगेश, अजीत सिकरवार, अतुल, नरेन्द्र, आनंद कमल, हेमंत, संजय, प्रीति गुप्ता, आभा पुरोहित, शिवकुमार शर्मा आदि शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे। ज्ञातव्य हो कि अब तक संगठन का जनपद के 13 ब्लाकों में चुनाव सम्पन्न हो चुका हैं।