
🌍एस.शेरवानी(ब्यूरो चीफ)-
आगरा/ फतेहपुर सीकरी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर थाना क्षेत्र सीकरी में समस्त जुआ सट्टा एवं अवैध गतिविधियों लिप्त आरोपियों को थाने पर बुलाया गया. इस दौरान थाने पर बुलाकर उनका नाम पता रजिस्टर में अंकित किया गया. उन्हें किसी भी प्रकार की चोरी लूट व अन्य अपराध न करने के संबंध में थाना प्रभारी गौरव राठी ने थाना सीकरी परिसर में हाथ उठाकर शपथ दिलाई. अवगत कराया गया कि अगर इस तरह की कोई भी घटना संज्ञान में आती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें. उपस्थिति में प्रभारी गौरव राठी सब इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह इंस्पेक्टर रामवीर सिंह कांस्टेबल वेदवीर कांस्टेबल चंद्रवीर सिंह आदि मौजूद रहे।