
🌍 एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
🔸कन्ट्रोल रूम की करें स्थापना, विद्युत आपूति 24 घण्टे होना सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी…
आगरा। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में विभिन्न विद्युत कर्मचारी संगठनों द्वारा 29 मई, 2025 से प्रस्तावित अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार के कारण उत्पन्न होने वाली आपात स्थिति के निराकरण के सम्बन्ध विभिन्न तकनीकी विभागों के साथ कैम्प कार्यालय सभागार में समन्वय बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य अभियन्ता विद्युत ने बताया कि जनपद में 114 सब स्टेशन है जहॉ से उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जाती है। सभी सब स्टेशनों को आपूर्ति के अनुसार ए, बी तथा सी श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है। जहॉ पर लगभग 1 हजार संविदा कर्मी तैनात है, जो कि इन कर्मचारी संगठनों से इतर है और वह सभी 29 मई, 2025 से प्रस्तावित अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार में शामिल नही होगें। उन्होने यह भी बताया कि शहरी क्षेत्र में टोरेंट पावर कारपोरेशन द्वारा विद्युत आपूर्ति की जाती है और वह भी अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार में शामिल नही होगें। उन्होने जनपद में कार्यरत सभी तकनीकी विभागों से विद्युत क्षेत्र में कार्य कर रहे कर्मचारियों एवं अधिकारियों की सूची मांगी है तथा आईटीआई से भी उन छात्रों की सूची मांगी है, जिन्होने सब स्टेशनों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
प्रस्तावित अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये है कि विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जाये और अधिकारी लेवल के अधिकारी को संचालन की जिम्मेदारी दी जाये साथ ही स्टोर की भी जिम्मेदारी एक अधिकारी को दी जाये, जो विद्युत आपूति 24 घण्टे होना सुनिश्चित करें। उन्होने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि सभी विद्युत स्टेशनों पर सुरक्षा एवं लॉ एण्ड आर्डर व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये है कि सभी तकनीकी विभागो एवं आईटीआई से सूची लेकर विस्तृत कार्ययोजना बना कर सूचित किया जाये और आपात स्थिति में टोरेंट पावर कारपोरेशन का भी सहयोग लिया जाये।
बैठक में मुख्य अभियन्ता विद्युत कपिल सिद्धवानी, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आरएस वर्मा, प्रधानाचार्य आईटीआई एमएस भारती सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।