आगराइंडियाउत्तर प्रदेश

AGRA-मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय एवं प्रबंध समिति की बैठक

🌍 एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

आगरा/ 28 जून 2025 शनिवार को मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय, आगरा के प्रशासनिक भवन में मण्डल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम प्रबंध समिति की विगत बैठक के कार्यवृत्त एवं अनुपालन आख्या की समीक्षा की गई। इसके बाद प्रबन्ध समिति द्वारा रखे गये प्रस्तावों पर चर्चा की गयी।
मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में सृजित पदों के वेतन विंसगति के संबंध में प्रस्ताव रखा गया। विस्तृत चर्चा के बाद आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गये कि डाॅ. भीमराब आंबेडकर यूनिवर्सिटी, अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी या अन्य मेडिकल यूनिवर्सिटी में उक्त के संबंध में नियमावली का परीक्षण कर लिया जाए, इसके अतिरिक्त वेतन संबंधी अन्य प्रकार के प्रकरणों में जो समस्याएं आ रही हैं, यूनिवर्सिटी स्तर से किस तरह से उनका निस्तारण किया गया, वह भी देख लें। संस्थान में वरिष्ठ चिकित्सा मनोवैज्ञानिक पद पर कार्यरत डाॅ0 सुमित्रा मिश्रा को प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस नामित किए जाने के संबन्ध में प्रस्ताव रखा गया। वर्तमान सेवा शर्तों पर प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी। संचालित मनोचिकित्सा विभाग में संकाय सदस्यों की अनुबन्ध पर नियुक्ति के संबन्ध में प्रस्ताव रखा गया। एसोसिएट प्रोफेसर के 6 और असिसटेंट प्रोफेसर के 10 पदों पर नियुक्ति के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। इसके अलावा आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गये कि संस्थान में अध्ययनरत एवं इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए संस्थान में नये पाठ्यक्रम शुरू किए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन में स्वीकृति हेतु भेजा जाए।
बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, संस्थान निदेशक प्रो. दिनेश राठौर, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अपर निदेशक डाॅ. ज्योत्सा भाटिया, स्वास्थ्य निदेशालय लखनउ के संयुक्त निदेशक डाॅ. (मेजर) चन्द्रशेखर वाजपेई, डाॅ. रति आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button