आगराइंडिया

AGRA- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में व्यवसायों के प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित 

 

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

 

आगरा। नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मान सिंह भारती ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आगरा /फतेहाबाद/बाह/महिला, आगरा / एत्मादपुर /खेरागढ़ में संचालित व्यवसायों एवं टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से संचालित हो रहे व्यवसायों में प्रवेश सत्र अगस्त 2025 के प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 12.05.2025, से प्रारम्भ है एवं ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 05.06.2025 रात्रि 12.00 बजे तक है। अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिये परिषद की बेवसाइट http://www.scvtup.in पर लॉगिन कर “Online Submission of Application for Admission for Session 2025-26” पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरना होगा।

उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण शुल्क की देय धनराशि डेविड कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इन्टरनेट बैंकिग / यू०पी०आई० के माध्यम से कर सकते है, शुल्क का भुगतान कर अभ्यर्थी अपने फार्म का प्रिंट आउट ले सकेगें। अतः जनपद के समस्त छात्र/छात्राएं जो राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते है, वह अंतिम तिथि 05.06.2025 के रात्रि 12:00 बजे से पूर्व अपना ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर लें। आवेदक आई०टी०आई० आगरा (कोड-001), फतेहाबाद (कोड-402), एत्मादपुर (कोड-170), वाह (कोड-002) महिला, आगरा (010) एवं खेरागढ़ (कोड़-490) का चयन कर प्रवेश फार्म भर सकते है।

उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि ऑनलाइन सामान्य / पिछड़ा वर्ग हेतु शुल्क रू0 250/- (रू० दो सौ पचास मात्र) तथा अनुसूचित / अनुसूचित जनजाति हेतु शुल्क रू0 150/- (रू० एक सौ पचास मात्र) प्रवेश पंजीकरण शुल्कः निर्धारित है।

Related Articles

Back to top button