आगराइंडिया

AGRA- वीरांगना नारियों को ‘शौर्य रत्न अवार्ड’ से किया गया सम्मानित

 

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)-

 

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग और आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन आगरा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जुबली हॉल, पालीवाल पार्क में 10वां शौर्य रत्न अवार्ड समारोह आयोजित हुआ। अध्यक्षता कुलपति प्रो. आशू रानी ने की। मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आतंकी हमले में शहीद भारतीयों को श्रद्धांजलिअर्पित की गई और राष्ट्रगान हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में यूपी लघु उद्योग विभाग के अध्यक्ष राकेश गर्ग और एफएच मेडिकल कॉलेज की निदेशक डॉ. जीनत जीशान सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। समारोह में 55 शहीद परिवारों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. आनंद टाइटलर, विवेक गौतम, सोनम कुशवाहा, ऐश्वर्या सिंह, स्वाति राजपूत सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button