आगराइंडियाउत्तर प्रदेश

AGRA-मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आगरा कॉलेज प्रबंध समिति की बैठक हुई सम्पन्न

आगरा कॉलेज प्रबंध समिति

एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

आगरा। आगरा कॉलेज प्रबंध समिति की बैठक मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम समिति द्वारा कॉलेज का वार्षिक बजट 2025-26 प्रस्तुत किया गया।

विभिन्न मदों में होने वाली आय और व्यय पर चर्चा उपरांत आयुक्त महोदय द्वारा बजट को स्वीकृति प्रदान की गयी। बजट के व्यय में लगभग 29 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गये, जिसमें नैक परीक्षण, नये फर्नीचर व इलैक्ट्रोनिक्स सामान खरीदने, स्मार्ट लैब व स्मार्ट क्लास बनाने, कॉलेज परिसर की बिल्डिंग व बाउण्ड्रीवाल के जीर्णोद्धार एवं पुनःनिर्माण का प्रावधान किया गया है।

http://FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR

बिजली व्यय भार के बचत हेतु लगभग 240 केवी सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना का कार्य किया जाएगा। वहीं आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गये कि विभिन्न संकायों में 20 मॉडल टॉयलेट बनाए जाएं। शीतल जल हेतु आरओ वॉटर कूलर लगाए जाएं। गर्ल्स हॉस्टल परिसर की बिल्डिंग का प्रॉपर मेंटनेंस किया जाए। वहीं उपरोक्ट सभी कार्यों की मॉनीटरिंग हेतु कमेटियां गठित की जाए।

 

बैठक में जिलाधिकारी व प्रंबंध समिति के उपाध्यक्ष अरविंद मलप्पा बंगारी, कॉलेज प्राचार्य व सचिव सी के गौतम, उप प्राचार्य पी वी झा, डॉ सुनील यादव, डॉ मृणाल शर्मा, डॉ. जय श्री भारद्वाज, श्रीमती आशा कुमारी, सीए और एकाउंट ऑफिसर मौजूद रहे।

CHECK ALSO:

http://सांसद राजकुमार चाहर की चंबल सेंचुरी सीमा घटाने की मांग

 

AGRA NEWS, HINDI DAINIK SAMACHAR

 

Related Articles

Back to top button