बल्केश्वर महादेव मेला: हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों के साथ शुरू हुआ
बल्केश्वर महादेव मेला

हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों के साथ शुरू हुआ बल्केश्वर महादेव का मेला
एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। श्रावण मास के दूसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर शहर के प्राचीन श्री बल्केश्वर महादेव मंदिर परिसर पर श्रद्धालु भक्तों के जयकारों के बीच विशाल पारंपरिक मेला शुरू हो गया। हर-हर महादेव और बम बम भोले की गूंज के बीच इस बार मेले की खास बात रही कि बल्केश्वर पार्क के मुख्य द्वार के समक्ष पहली बार खाटू श्याम जी का अलौकिक दरबार सजाया गया है, जहां भक्तों ने अद्भुत श्रंगार के साथ विराजे बाबा श्याम के दर्शन कर मनोकामनाएं मांगीं। पहली बार बल्केश्वर मंदिर के द्वार के सामने सजाया गया है खाटू श्याम बाबा का दरबार।
मेले का उद्घाटन
मेले का उद्घाटन बल्केश्वर चौराहा पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर, लघु उद्योग विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग, लंगड़े की चौकी मंदिर के महंत गोपी गुरु और दिनेश प्रजापति ने संयुक्त रूप से भगवान महादेव की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
सुविधा
इसके साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बाबा श्याम की आरती कर नारियल तोड़कर मेले का मंगलारंभ किया।वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति ने खोया-पाया केंद्र और प्राथमिक चिकित्सा स्टॉल की व्यवस्था की है। समिति अध्यक्ष महेश निषाद ने बताया कि मेला क्षेत्र की सुरक्षा हेतु 100 स्वयंसेवक तैनात किए गए हैं। वाटर वर्क्स से मंदिर तक के मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। पार्वती घाट पर बेरीकेडिंग की गई है और नगर निगम द्वारा यमुना जल से स्नान हेतु नलों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
http://FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR
मेला संयोजक पार्षद मुरारी लाल गोयल ‘पेंट वाले’ और पार्षद हरिओम बाबा ने बताया कि बल्केश्वर मेला को इस बार पॉलिथीन मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाए रखने का विशेष संकल्प लिया गया है। झूलों की दरें भी निर्धारित की गई हैं ताकि हर वर्ग के श्रद्धालु इनका आनंद ले सकें। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्याम किशोर गुप्ता रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित
मुख्य संरक्षक के रूप में पूर्व पार्षद ताराचंद मित्तल ‘तोती भाई’, मार्गदर्शक रमन अग्रवाल, मेला प्रभारी पूर्व पार्षद विमल गुप्ता, महामंत्री संजय श्रीवास्तव और ब्रह्मा गुप्ता, कोषाध्यक्ष निखिल गोयल, संयोजक पूर्व पार्षद अमित ग्वाला, संरक्षक इंदर डाबर, महेश फौजदार, मनमोहन चावला, नरेंद्र तनेजा, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, महिला समिति की ओर से ममता सिंघल, कुमकुम उपाध्याय, बबली जैन, मनीषा भरतिया, शशि गुप्ता, पूजा जैन, गुरविंदर सिंह बेदी और मंजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद हरिओम बाबा ने किया.
CHECK ALSO:
http://विशाल शिल्पकार अधिकार सम्मेलन में पहुँचे मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद