AGRA- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण महाअभियान- 2025 हेतु समीक्षा बैठक संपन्न

🔸अधिक से अधिक मियावाकी पद्धति से कराएं वृक्षारोपण,भूमि चिह्नित करने के दिए निर्देश….
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय स्थिति सभागार में जनपद में आगामी वृक्षारोपण महाभियान- 2025 की तैयारियों हेतु विकास खंड बार समीक्षा की।
बैठक में बताया गया कि शासन स्तर से वन विभाग सहित अन्य विभागों को कुल 2396100 लाख वृक्षारोपण करने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिसे सभी विभागों को विभागवार आवंटित लक्ष्य को पूर्ण करना है। जिलाधिकारी ने उपायुक्त मनरेगा एवं डीपीआरओ सहित सभी उप जिला मजिस्ट्रेट व बीडीओ को निर्देशित किया कि जनपद में लगभग 77 हेक्टेयर अनुमानित भूमि पर मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित किए जाने हेतु लक्ष्य तय किया गया है। जिससे ग्रीन आगरा की धारणा को साकार किया जा सके।
बैठक में बताया गया कि विभिन्न विकास खंडों में पंचायतों के माध्यम से भूमि प्रबंधन समिति द्वारा 80 स्थलों हेतु लगभग 30 हेक्टेयर वृक्षारोपण हेतु भूमि प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिसे जिलाधिकारी ने नाकाफी बताया तथा जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, तहसीलदार व बीडीओ को निर्देशित किया कि 02 दिनों में वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य के सापेक्ष भूमि चिह्नित कर अवगत कराएं तथा संबंधित पंचायत सचिव व लेखपाल को भी समन्वय हेतु निर्देशित करें।
बैठक में मियाबाकी वृक्षारोपण हेतु स्थल चयन के बाद भूमि की लेवलिंग, फेंसिंग तथा सिंचाई हेतु भी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के लक्ष्य के सापेक्ष समस्त विभागों को वर्षा काल 2025 में रोपित किये जाने वाले पौधों के चयन में स्थानीय प्रजातियों को भी वरीयता देने, नहर, माइनर की पटरियों, तालाब के पाट पर भी वृक्षारोपण करने तथा पर्यावरण संरक्षण व जल स्रोतों के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक जन सहभागिता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, एसडीएम आगरा सदर, सचिन राजपूत, एसडीएम फतेहाबाद अभय सिंह, एसडीएम एत्मादपुर, तहसीलदार बाह आशीष त्रिपाठी, सभी खंड विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा रामायण सिंह यादव, पीडी डीआरडीए रेणु कुमारी, डीपीआरओ मनीष कुमार व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
.