AGRA- राजकीय आई०टी०आई० बल्केश्वर, आगरा परिसर में रोजगार/शिशिक्षु मेले का आयोजन कल 21 जून को

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
🔸ऐसे प्रशिक्षार्थी जिन्होंने राजकीय/निजी आई०टी०आई० से मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिस्ट, फिटर आदि व्यवसायों में परीक्षा उत्तीर्ण की हो, वह रोजगार मेले में हो सकते हैं सम्मिलित
आगरा/ 20.06.2025/ प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मान सिंह भारती ने अवगत कराया है कि राजकीय आई०टी०आई० बल्केश्वर, आगरा परिसर में दिनांक 21.06.2025 को रोजगार/शिशिक्षु मेले का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया जाना है। मेले में रोजगार/अप्रैन्टिस के लिए ऐसे प्रशिक्षार्थी जिन्होंने राजकीय / निजी आई०टी०आई० से मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिस्ट, फिटर, टर्नर, वेल्डर, पेंटर, वायरमैन, शीट मेटल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक एवं पीपीओ व्यवसाय में परीक्षा उत्तीर्ण की हो रोजगार / अप्रैन्टिस हेतु शिशिक्षु/रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते हैं। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि उक्त मेलें में Suzuki Motor PVT LTD (Gujrat) रोजगार स्टाइपेंड: 24550, शिशिक्षु रआइपेंड 18300 प्रशिक्षार्थियों के चयन हेतु मेले में आमंत्रित है। मेले में चयन लिखित व साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।