आगराइंडियाउत्तर प्रदेश

SAIYAN- मुसाफिरों की सहूलियत के मद्देनजर : जाजौ रेल्वे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव किए जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

Saiyan jajau

🌍 एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) – 

सैयां /आगरा। झांसी रेल मार्ग पर स्थित जाजौ स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर ट्रेन ठहराव समिति सैयां ने रेलवे के महाप्रबंधक आगरा को सम्बोधित एक ज्ञापन रेलवे बोर्ड के सदस्य गोपाल शर्मा को दिया। ज्ञापन में जनता की सहूलियत के मद्देनजर जाजौ स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों को ठहराव किए जाने की माग की है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में श्रीकांत पाराशर, व्यापार मंडल सैयां अध्यक्ष अशोक सिंघल, रमाकांत ठाकुर, पंकज कसाना, राहुल राजपूत, राजेन्द्र प्रसाद जारौलिया, महाशंकर शास्त्री, सरनाम सिंह कुशवाह प्रधान, राजवीर त्यागी पूर्व प्रधान, अन्नू धाकरे, पप्पू वर्मा, मुनेंद्र कसाना, नरेंद्र ठाकुर, प्रेम सिंह कुशवाहा आदि संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button