AGRA-राजकीय संप्रेषण गृह किशोर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मादक पदार्थ के सेवन न किए जाने तथा मादक पदार्थ का सेवन करने वाले व्यक्ति को होने वाले दुष्प्रभाव के बारे मे विस्तार से दी गई जानकारी।

🌍 एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। उत्तर प्रदेश, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के मार्ग दर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज राजकीय संप्रेषण, गृह किशोर, आगरा में drug awareness and wellness navigation (for a drug free India) के विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिविर में डॉक्टर पूजा कुलश्रेष्ठ एनटीपीसी काउंसलर के द्वारा बच्चों को धूम्रपान एवं करने के संबंध में एवं दुष्प्रभाव के बारे में किशोर को विस्तार से जानकारी प्रदान की गई साथ ही कुछ किशोर की काउंसलिंग का कार्य भी किया गया। इसके अतिरिक्त डॉ. अविनाश के द्वारा बच्चों को मादक पदार्थ के सेवन न किए जाने के लिए कहा गया और मादक पदार्थ का सेवन करने वाले व्यक्ति को होने वाले दुष्प्रभाव के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
शिविर का समापन सौहार्दपूर्ण रहा।
जागरूकता शिविर कार्यक्रम में श्रीमती पूजा कुलश्रेष्ठ, काउंसलर (NTCP), डॉ. अविनाश, डॉ आंचल, डॉ. एकता, नामित अधिवक्ता/पैनल लॉयर, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।