निपुण भारत मिशन निरीक्षण 2025: आगरा के स्कूलों में दिखी शिक्षा क्रांति की झलक
निपुण भारत मिशन निरीक्षण, आगरा स्कूल

निपुण भारत मिशन 2025 के तहत, परिषदीय विद्यालयों का किया गया निरिक्षण
एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा (अकोला)। दिनांक 25 जुलाई 2025 को प्राचार्य डाइट मंडलीय शिक्षा निदेशक (बेसिक), जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) डायट मैंटर के नेतृत्व में निपुण जिला परियोजना आगरा के नोडल अधिकारी शिवेश तथा उनकी टीम के सदस्यों के द्वारा जिला आगरा में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय व संविलित विद्यालयों को निपुण भारत मिशन के तहत निपुण बनाने हेतु की जा रहे शिक्षक कार्यों की समीक्षा करने हेतु विकासखंड अकोला के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
मलपुरा विद्यालय का विस्तृत सर्वेक्षण
निपुण भारत मिशन, निपुण टीम के नोडल अधिकारी सर्वप्रथम, न्याय पंचायत मलपुरा स्थित निपुण विद्यालय अभयपुरा पहुंचे। यहां उन्होंने परियोजना द्वारा कक्षा वार निर्धारित निपुण लक्षण की प्राप्ति हेतु विद्यालय में समय सारणी के अनुसार, शिक्षण अधिगम व अन्य गतिविधियों के अनुपालन की स्थिति, कक्षा शिक्षण में शिक्षक संदर्शिकाओं के अनुसार, दैनिक शिक्षण योजना के अनुरूप शिक्षण कार्य तथा विद्यालय में प्रभावी कक्षा शिक्षण के लिए उपलब्ध कराई गई विभिन्न शैक्षिक सामग्री के प्रयोग की स्थिति का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त निपुण सूची के अनुसार सप्ताहवार निर्धारित दक्षता की प्राप्ति हेतु किया जा रहे प्रयासों की स्थिति व निपुण तालिकाओं के अध्यतन की भी जांच की।
नोन निपुण विद्यालय नगला रेवती की स्थिति
परियोजना टीम के द्वारा नोन निपुण विद्यालय प्राथमिक विद्यालय नगला रेवती का निरीक्षण किया। जहां उनको विद्यालय को निपुण बनाने हेतु, किए जा रहे कक्षा शिक्षण की समय-सारणी के अनुपालन, कार्य पुस्तिकाओं में कराये जा रहे कार्य, प्रिंटरिच सामग्री का उपयोग, टीएलएम के द्वारा कक्षा शिक्षण, निपुण तालिका के उपयोग की स्थिति संतोषजनक मिली।
http://FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR
निपुण भारत मिशन की दिशा में प्रेरणादायक प्रयास
निपुण भारत मिशन परियोजना टीम के द्वारा विकासखंड अकोला के विद्यालयों में उपचारात्मक शिक्षण, दक्षता विकास तथा समेकित शिक्षण के प्रयासों की सराहना की गई।
निपुण परियोजना की टीम द्वारा बीआरसी अकोला पर समन्वय बैठक
विद्यालयों में निरीक्षण के पश्चात, निपुण परियोजना की टीम द्वारा बीआरसी अकोला पर खंड शिक्षा अधिकारी धर्मराज सरोज, एसआरजी मीना पुष्कर तथा सभी एआरपी के साथ अकोला विकासखंड के सभी नॉन निपुण विद्यालयों को निपुण बनाए जाने हेतु आगामी रणनीतियों व उनके क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं व उनके संभावित निराकरणों पर विस्तृत चर्चा की गई। एसआरजी मीना पुष्कर द्वारा कक्षा एक से तीन तक के लिए तिमाही दक्षताओं पर आधारित वन पेजर तथा निपुण लक्ष्य आंकलन एप की उपयोगिता पर महत्वपूर्ण बिंदु प्रस्तुत किए गए।
खंड शिक्षा अधिकारी धर्मराज सरोज द्वारा निर्देश
इसी के साथ खंड शिक्षा अधिकारी धर्मराज सरोज द्वारा विद्यार्थियों को निपुण बनने में आ रही जमीनी समस्याओं और उनके निराकरण की रणनीति पर आवश्यक दिशा निर्देश सभी ए आर पी को दिए गए।
http://लोक सेवा आयोग उ.प्र. द्वारा आयोजित (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 की वर्कशॉप व ब्रीफिंग सम्पन्न
निपुण भारत मिशन के तहत विद्यालयों को निपुण बनाने की प्रयासों की प्रशंसा
अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा द्वारा निपुण परियोजना नोडल अधिकारी आगरा द्वारा निरीक्षण में प्रस्तुत रिपोर्ट की समीक्षा, खंड शिक्षा अधिकारी अकोला के साथ की गई। प्रस्तुत रिपोर्ट में जिला परियोजना नोडल अधिकारी, तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा विकासखंड अकोला के विद्यालयों को निपुण बनाने की कार्य योजनाओं की प्रयासों की प्रशंसा की गई।
http://आत्मा योजना बैठक 2025: किसानों को मिलेगा तकनीकी प्रशिक्षण और यंत्रों पर अनुदान
http://इंडियाउत्तर प्रदेश शिक्षामित्रों का काला दिवस 25 जुलाई: वेतनमान और न्याय की माँग
CHECK ALSO:
http://जिलाधिकारी ने ईवीएम व वीवीपैट बेयर हाउस के नवीन भवन स्थापना हेतु स्थल का किया निरीक्षण