AGRA- ताज नगरी आगरा के जूता उद्योग को लगेंगे पंख : पूरन डाबर

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ) –
आगरा। ताज नगरी आगरा शहर के जूता निर्यातक पूरन डावर को चमड़ा और फुटवियर उद्योग को गतिशील बनाने और इंडिया का जूता निर्यात बढ़ाने की दिशा में कदम उठाते हुए चेयरमेन डेवलपमेन्ट काउंसिल फॉर फुटवियर एंड लेदर इंडस्ट्री बनाए जाने पर शहरके राजनैतिक, सामाजिक और व्यापारिक क्षेत्र में खुशी की लहर है। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय द्वारा आयोजित पहली बैठक मे चेयरमैन के रूप मे भाग लेने के बाद आगरा लौटने पर पूरन डाबर का उनकी फैक्ट्री में शहर के सामाजिक संस्थाओं से जुडे लोगो ने जोरदारस्वागत किया। शहर प्रमुख सामाजिक संस्था लीडर्स आगरा ने उनका अभिनन्दन कर खुशी जाहिर की। संस्था के महामंत्री सुनील जैन ने उनको इलायची की माला पहनाई, बाग फरजाना के पार्षद शरद चौहान ने उनको शाल ओढ़ा कर स्वागत किया। इस दौरान लीडर्स आगरा को साधुवाद देते हुए पूरन डावर ने कहा भारत सरकार ने जूता उद्योग को बड़ी जिम्मेदारी दी है। मेरे साथ प्रमुख निर्यातक गोपाल गुप्ता को भी सदस्य नामित किया गया है। डाबर ने कहाकि वह जूता उद्योग का निर्यात बढ़ाने के लिए आने वाली कठिनाइयों को दूर करने को प्राथमिकता देंगे। आगरा सहित देश के जूता उद्योग को ऊंची उड़ान के लिए पंख लगें, इसके लिए वह प्रयासरत रहेंगे।
इस अवसर पर सुनील जैन, शरद चौहान, करन सिंह, सुनील बग्गा, डॉ अशोक कुशवाहा, रोबिन जैन, ऋतुराज दुबे, सतीश शर्मा, सुमित (सोनू), राहुल जैन, हरिकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।