आगराउत्तर प्रदेश

AGRA-“प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन” एग्रीजंक्शन योजना का उठायें लाभ

🔸"वन स्टाप शॉप" (एग्रीजंक्शन) की स्थापना के लिये कृषि स्नातक/कृषि व्यवसाय प्रबन्धन स्नातक / स्नातक के लाभार्थियों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

🔸इच्छुक आवेदक 20 जुलाई तक कृषि विभाग की वेवसाइट के माध्यम से कर सकते हैं ऑलाइन आवेदन, आवेदन करने हेतु कोई भी शुल्क नहीं होगा देय

 🔸कृषि स्नातक योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में उप कृषि निदेशक, आगरा कार्यालय में करें सम्पर्क

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) – 

आगरा। उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि स्नातकों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा किसानों को गुणवत्ता युक्त कृषि निवेश के साथ कृषि प्रसार की सेवायें उपलब्ध कराने के उददेश्य से “प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन” एग्रीजंक्शन योजना संचालित की जा रही है। प्रशिक्षित युवाओं की सेवाओं का उपयोग कृषक हित में करने के उददेश्य से “वन स्टाप शॉप” (एग्रीजंक्शन) की स्थापना के लिये कृषि स्नातक/कृषि व्यवसाय प्रबन्धन स्नातक / स्नातक (कृषि एवं सहवद्ध विषय) 40 वर्ष की आयु (अनु० जाति/जनजाति/महिलाओं को 05 वर्ष तक की छूट अधिकतम) के लाभार्थियों से वर्ष 2025-26 के लिये ऑन लाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है।

उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि वर्ष 2025-26 में जनपद आगरा का कुल लक्ष्य 14 निर्धारित है, योजनान्तर्गत चयनित उद्यमियों का 13 दिवसीय प्रशिक्षण ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान केन्द्र पर कराया जायेगा। इच्छुक आवेदक कृषि विभाग की वेवसाइट http://agridarshan.up.gov.in अथवा https://agriculture.up.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से ऑलाइन दिनांक 20 जुलाई, 2025 तक सभी वांछित अभिलेखों को अपलोड करके अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन करने हेतु कोई भी शुल्क देय नहीं होगा।

उन्होंने आगे यह भी बताया है कि

“वन स्टाप शॉप” (एग्रीजंक्शन) की स्थापना के लिए उच्छुक कृषि स्नातक योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में उप कृषि निदेशक आगरा कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button