AGRA- पुलिस कर्मियों को निवेश की पाठशाला का हुआ आयोजन : SEBI ने सिखाए वित्तीय प्रबंधन के सूत्र

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। आगरा स्थित सूरसदन पर पुलिस कर्मियों को निवेश की पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें SEBI द्वारा वित्तीय प्रबंधन के बारे में जानकारी से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान सूरसदन में गूंजी आर्थिक जागरूकता की बात, पुलिस बल ने सीखी सुरक्षित निवेश की कला।
ऑनलाइन ठगी और फर्जी स्कीमों से सतर्क रहने की दी सलाह, विशेषज्ञों ने बताए उपाय।
प्रश्नोत्तर सत्र बना आकर्षण, पुलिसकर्मियों ने खोले दिल से अपने वित्तीय सवाल।
कमिश्नरेट की अभिनव पहल, पुलिस फोर्स को मिल रहा आर्थिक सशक्तिकरण का प्रशिक्षण।
“जागरूक निवेशक ही बनाता है सुरक्षित कल” कार्यशाला में गूंजा जिम्मेदार वित्त प्रबंधन का संदेश।
SEBI, NSE, NSDL के विशेषज्ञों ने साझा किए निवेश के अनुभव, दिया व्यावहारिक मार्गदर्शन।
कमिश्नर दीपक कुमार की पहल रंग लाई, पुलिस बल के लिए शुरू हुआ वित्तीय समझ का नया अध्याय।
रिक्रूट आरक्षियों को भी मिला लाभ, शुरुआत से ही मिली सही आर्थिक सोच की दिशा।